रणवीर सिंह नहीं शाहरुख खान थे ‘पद्मावत’ में भंसाली की पहली पसंद, इस वजह से किया मना
शाहरुख खान नहीं करना चाहते थें नेगेटिव रोल
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ साल 2018 की विवादित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का करणी सेना के काफी विरोध किया था। हालांकि, तमाम विरोधों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखे थें।
फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल अदा किया था और इसके लिए उन्हें को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। लेकिन, इस रोल के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद रणवीर नहीं शाहरुख खान थे। रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान को पहले रावल रत्न सिंह के रोल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन शाहरुख ने ये कहकर मना कर दिया कि फिल्म में उनका रोल कमजोर हैं।
इसके बाद ही संजय ने शाहरुख को खिलजी वाले रोल का भी ऑफर दिया था। शाहरुख खान ने इस रोल को भी मना कर दिया था। शाहरुख का मानना था कि फिल्म रईस में निगेटिव रोल को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। ऐसे में वह दोबारा निगेटिव रोल नहीं करना चाहते हैं। आखिर में ये रोल रणवीर सिंह ने निभाया।
ऐश्वर्या और सलमान को लेकर बनाना चाहते थें पद्मावत
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और सलमान खान को भी भंसाली इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम बाजीराव मस्तानी में साथ काम करने वाले थे लेकिन वह मेरे लिए बाजीराव नहीं ढूंढ पाए। वह चाहते थे कि मैं पद्मावत में काम करूं, लेकिन कास्टिंग के वक्त उन्हें मेरे हिसाब का खिलजी नहीं मिला।
उस वक्त खिलजी के लिए सलमान खान का नाम सामने आया था और ऐश्वर्या उनके अपोजिट काम नहीं करना चाहती थीं। इसी वजह से ऐश्वर्या ने फिल्म करने से मना कर दिया था।