Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निखिल द्विवेदी ने खोला फिल्म 'बंदर' के अनोखे टाइटल के पीछे का राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nikhil Dwivedi

WD Entertainment Desk

, रविवार, 5 अक्टूबर 2025 (13:20 IST)
अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'बंदर / मंकी इन ए केज' का नाम सुनते ही लोगों में जिज्ञासा पैदा हो गई थी। ऐसे में निर्माता निखिल ने बताया है कि यह नाम फिल्म की तैयारी के दौरान अपने आप सामने आया था और वे इसे लगभग बदलने वाले थे।
 
निखिल ने बताया कि मैंने ‘बंदर’ नाम सजेस्ट किया था, और फिर खुद भी मैने इसके बारे में दो बार सोचा था। लेकिन तब तक अनुराग और बाकी सभी को यह नाम इतना पसंद आने लगा कि उन्होंने कहा, यही नाम रहेगा।
 
webdunia
निखिल ने नायक की परेशानियों की बात करते हुए बताया है कि ‘बंदर’ (मनकी) का उदाहरण अपने आप सामने आया है। जब मैं किरदार का सफ़र देख रहा था, तो मैंने देखा कि उसको हर कोई मदारी की तरह इधर से उधर नाच रहा था। कई बार अनुराग ने अनजाने में कहा कि सिस्टम उसे एक बंदर की तरह नचा रहा है। और एक दिन उन्होंने यूं ही इसका ज़िक्र किया, तो मैंने कहा, 'हम टाइटल 'बंदर' क्यों नहीं रख देते?
 
'बंदर' का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। इस फ़िल्म में बॉबी देओल एक ऐसे अवतार में नज़र आए हैं जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। ऐसे में क्रिटिक्स बॉबी के इस पूरे ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं और मानते हैं कि यह उनके करियर के बेस्ट परफॉर्मेंसेस में से एक होने वाली है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 : रुपाली गांगुली और कंवर ढिल्लन करेंगे होस्टिंग, ग्लैमरस नाइट में नजर आएगी मजेदार केमिस्ट्री