Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्ट्रेस के साथ डॉक्टर भी हैं साई पल्लवी, बिना मेकअप कर लेती हैं फिल्म की शूटिंग, ठुकरा दिया था फेयरनेस क्रीम का एड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sai Pallavi

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 9 मई 2025 (13:05 IST)
साउथ की नेचुरल ब्यूटी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी 9 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी साई पल्लवी 33 साल की हो गई हैं। वह जल्द ही फिल्म 'रामायण' से बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही है। 
 
साई पल्लवी का पूरा नाम साई पल्लवी सेंथमराई है। बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले साई पल्लवी एक डॉक्टर थीं। उन्होंने जॉर्जिया के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने 2016 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।
 
Sai Pallavi
साईं पल्लवी को पहली फिल्म मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही मिली थी। साई जब जॉर्जिया में पढ़ाई कर रही थीं, तब 2014 में उन्हें मलयालम फिल्म 'प्रेमम' का ऑफर मिला था। साई ने कॉलेज की छुट्टियों के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की। इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ की बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 
 
ठुकरा दिया था फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन 
साई पल्लवी को साल 2019 में एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑफर मिला था। इसके लिए 2 से 3 करोड़ रुपए मिल रहे थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने विज्ञापन को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह इस तरह की चीजों को प्रमोट नहीं करेंगी।
 
एक इंटरव्यू के दौरान साई ने बताया था कि वह ज्यादा मेकअप करने के पक्ष में नहीं रहती हैं। वह भारतीय हैं और उन्हें जो रंग मिला है, वह सही है। 
 
Sai Pallavi
फिल्मों में नहीं करतीं मेकअप 
साई पल्लवी फिल्मों में अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती हैं। उन्होंने बताया था कि वो फिल्मों में भी मेकअप नहीं करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो सिर्फ आई लाइनर और बिंदी लगाती हैं। क्योंकि एक समय के बाद ब्राइट लाइट्स की वजह से आंखें छोटी दिखने लगती हैं तो आंखें विजिबल दिखें इसीलिए आई लाइनर लगाती हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की होड़, सुनील शेट्टी से लेकर टी-सीरीज तक ने किया आवेदन