Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार्दिक पांड्या से सगाई पर आया नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी का रिएक्शन, कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hardik Pandya
, सोमवार, 6 जनवरी 2020 (11:14 IST)
भारतीय क्रिेकेटर हार्दिक पांड्या ने नए साल के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक संग सगाई का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। समंदर के बीचों-बीच हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया और साथ ही उन्हें अंगूठी भी पहनाई।

 
हार्दिक पांड्या के सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपनी सगाई का खुलासा किया। इस बात का अंदाजा ना ही हार्दिक पांड्या के परिवार और ना ही उनके दोस्तों को था। सगाई का खुलासा होने के बाद हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक को बॉलीवुड सहित क्रिकेट जगत की हस्तियों ने बधाई दी। 
नताशा स्टेनकोविक की सगाई का पता चलने के बाद अब उनके पूर्व बॉयफ्रेंड अली गोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अली गोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 
 
Hardik Pandya
नताशा स्टेनकोविक की सगाई पर खुशी जाहिर की। अली गोनी ने कहा है कि उन्हें हार्दिक और नताशा के रिलेशनशिप के बारे में तो पता था लेकिन सगाई का कोई अंदाजा नहीं था।

उन्होंने कहा कि नताशा की सगाई के बारे में जानकार काफी उत्साहित और खुश हैं। मैं इन हार्दिक और नताशा को काफी पसंद करता हूं। ये दोनों साथ में काफी प्यारे लगते हैं। नताशा ने कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में मुझे बताया था। नताशा स्टानकोविक हार्दिक पांड्या से बहुत प्यार करती हैं और वह भी उनसे करते हैं।
 
Hardik Pandya
अली गोनी ने कहा कि मुझे याद है कि 'नच बलिए' के दौरान भी नताशा हार्दिक को फोन किया करती थी। ये एक-दूसरे के लिए परफेक्ट जोड़ी है। नताशा काफी स्वीट और केयरिंग हैं। अली गोनी ने बताया कि उन्होंने नताशा को इस गुड न्यूज के लिए मैसेज करके शुभकामनाएं भी दी हैं।
 
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था, लेकिन इन दोनों का साल 2015 में ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद नताशा और अली की जोड़ी रियलिटी डांस शो नच बलिए के सीजन 9 में नजर आई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'लाल सिंह चड्ढा' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे आमिर खान, फिल्म के स्पेशल सीक्वेंस के लिए खानी पड़ी थी पेनकिलर्स