बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते काफी समय से मुश्किलों में घिरी हुई हैं। ईडी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। बीते दिन एक्ट्रेस की रेग्यूलर जमानत याचिका पर पटियाल हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
सुनवाई के दौरान जैकलीन ने ईडी पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार है। एक्ट्रेस के वकील ने कहा जैकलीन ने खुद इस मामले में सरेंडर किया और उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दी है।
वहीं ईडी ने अपनी दलील में कहा था कि जैकलीन ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया। सूबतों के सामने आने पर ही जैकलीन ने कबूलनाम किया है। एक्ट्रेस को पता था कि सुकेश एक ठग है। इसके बावजूद वो उससे महंगे गिफ्ट्स लेती रहीं।
कोर्ट ने जैकलीन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। उम्मीद की जा रही थी कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएंगी। लेकिन फिलहाल यह फैसला टाल दिया गया है। कोर्ट ने कहा है कि अब मंगलवार 15 नवंबर को शाम चार बजे फैसला सुनाया जाएगा।
जैकलीन फर्नांडिस फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर है। अदालत ने 26 सितंबर को जैकलीन फर्नांडिस को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी कई बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है।
Edited By : Ankit Piplodiya