बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कोरोना वायरस के कारण आए संकट में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। पनवेल स्थित अपने फॉर्महाउस स ही सलमान खानन लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। लेकिन हाल ही में सलमान खान के मुंबई के भिवंडी शहर में आने की अफवाह के बाद हजारों लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए।
बताया जा रहा है कि भिवांडी में अफवाह उड़ी कि सलमान खान खुद लोगों को राहत सामग्री बांटने आए हैं। इसके बाद हर जगह सलमान को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए लोग एक ही जगह इकट्ठा हुए और सलमान खान की एक झलक पाने का इंतज़ार करने लगे।
वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को यह समझाने के लिए कड़ी मशक्कत की कि इलाके में किसी भी सेलिब्रिटी की कोई यात्रा निर्धारित नहीं है और लॉकडाउन के मद्देनजर वे तुरंत घर लौट जाएं। बड़ी मुश्किल से भीड़ अपने घर लौटी।
अब पुलिस उन भ्रामक संदेशों को फैलाने वाले शरारती लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने पहले से ही दबाव में चल रहे सुरक्षा बलों पर और दबाव डाला।
बता दें कि सलमान इन दिनों अपने फॉर्महाउस पर ही समय बिता रहे हैं, लेकिन हाल ही में वे अपने माता-पिता से मिलने मुंबई स्थित अपने घर आए थे।