Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज मिर्जापुर विवाद : प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को राहत, गिरफ्तारी पर रोक

हमें फॉलो करें वेब सीरीज मिर्जापुर विवाद : प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को राहत, गिरफ्तारी पर रोक
, शनिवार, 30 जनवरी 2021 (11:33 IST)
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' पर काफी विवाद हुआ था। इस सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और मिर्जापुर की इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि अब प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल गई है।

 
कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की रिट पिटीशन पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और सुभाष चंद की बेंच ने प्रोड्यूसर्स की गिरफ्तारी पर स्टे ऑर्डर दिया है। साथ ही बेंच ने एफआईआर दर्ज कराने वाले और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
 
webdunia
अब इस मामले की सुनवाई मार्च के पहले हफ्ते में होगी। बता दें कि मिर्जापुर के कोतवाली देहात थाने में अरविंद चतुर्वेदी ने 17 जनवरी को फरहान और रितेश के नाम एफआईआर दर्ज करवाई थी।
 
इस एफआईआर में मेकर्स के खिलाफ 295A, 504, 505, IPC की धारा 34 और आईटी एक्ट की धारा  67A के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।
'मिर्जापुर' में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन महीने से 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान!