मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन हो गया। वह थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रहे थे। माधव मोघे ने घातक, विनाशक, मैंने प्यार क्यों किया और पार्टनर जैसी कई फिल्मों में अभिनय भी किया था। वह कई टीवी शो का हिस्सा भी रहे थे।
माधव मोघे दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार के ठाकुर के किरदार की मिमिक्री के जरिए काफी फेमस हुए थे। वह अक्सर अपने स्टेज शोज में संजीव कुमार की मिमिक्री करते थे।
माधव मोघे को संजीव कुमार की दूसरी कॉपी कहा जाता था। वो उनकी आवाज की हूबहू मिमिक्री करने में माहिर थे। माधव मोघे एक अभिनेता, मिमिक्री आर्टिस्ट के अलावा एक बहुत अच्छे होस्ट भी थे। उन्होंने कई स्टेज शोज होस्ट किए थे।
उन्होंने 1993 में फिल्म 'दामिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। माधव मोघे को आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म 'जाना पहचान' में देखा गया था।