Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड में करोड़ों की जमीन खरीदकर कानूनी पचड़े में फंसे मनोज बाजपेयी, मिला नोटिस

हमें फॉलो करें उत्तराखंड में करोड़ों की जमीन खरीदकर कानूनी पचड़े में फंसे मनोज बाजपेयी, मिला नोटिस

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (11:55 IST)
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई है। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी। लेकिन इस जमीन की वजह से मनोज बाजपेयी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।
 
मनोज बाजपेयी ने जो जमीन खरीदी है, वह राज्य के भू-कानून के मानकों के मुताबिक नहीं, जिस कारण अब सरकार कोई सख्त कदम उठा सकती है। बताया जा रहा है कि वहां की जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा न हो, इसके लिए राज्य सरकार कोई कानून बनाने के बारे में भी सोच रही है।
 
दरअसल, साल 2021 में मनोज बाजपेयी ने लमगड़ा ब्लॉग में जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत करोड़ों में थी। लेकिन अब उसकी जांच हुई तो पता चला है कि वह भू-कानून से बाहर है। अब जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह का एक्शन लेने से पहले कोर्ट और सरकार की इजाजत लेना जरूरी होगा। 
 
खबरों के अनुसार मनोज बाजपेयी ने यह जमीन योग सेंटर खोलने के लिए खरीदी थी। मगर अभी तक उसमें प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया, जिस वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है। मुख्यमंत्री धामी ने 27 सितंबर को आदेश जारी कर कहा था कि बाहरी लोग निकाय क्षेत्र में 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन बिना इजाज के नहीं खरीद सकेंगे। इस पर बैन लगाया जाएगा।
 
जिल अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा, जमीन की जांच गहनता करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मनोज बाजपेयी की 15 नाली जमीन भी शामिल है जो उन्होंने 2021 में योग सेंटर के लिए जमीन ली थी। लेकिन उन्होंने अभी तक प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या BBMF ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ-साथ सलमान खान को भी भेजा नोटिस? एक्टर के प्रवक्ता ने बताया सच