Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरबाज खान संग तलाक के बाद मलाइका अरोरा बोलीं, दोनों एक-दूसरे को केवल दु:खी कर रहे थे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Malaika Arora
मलाइका अरोरा और अरबाज खान साल 2017 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों अब एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। खबरों के अनुसार इन दिनों मलाइका जहां अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं वहीं, अरबाज खान जार्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। हाल ही में मलाइका ने अरबाज से तलाक को लेकर पहली बारत बात की और बताया कि आखिर दोनों क्यों अलग हुए।
 
Malaika Arora
मलाइका अरोरा ने करीना कपूर खान के रेडियो शो वॉट विमेन वॉन्ट में अपने तलाक से जुड़ी बातों का खुलासा किया है। मलाइका ने कहा कि हम दोनों लोग एक-दूसरे के साथ-साथ बाकी सबको भी दुखी कर रहे थे। हम दोनों लोग ऐसी सिचुएशन में थे कि हमारी वजह से सभी परेशान थे। हम दोनों की वजह से सभी की जिंदगी प्रभावित हो रही थी। तलाक लेने से एक रात पहले तक मैं अपने परिवार के साथ बैठी और मैंने बात की। मैंने अपने आप से पूछा कि क्या मैं 100 प्रतिशत तलाक लेना चाहती हूं? उसके बाद मैंने ये फैसला किया।
 
Malaika Arora
मलाइका ने कहा कि ये फैसला मेरे लिए कभी भी आसान नहीं था। ये कोई आम फैसला नहीं था, जिसको मैं चुटकियों में ले सकती थी। ऐसे फैसलों में किसी ना किसी पर आरोप मढ़ा जाता है और पार्टनर एक-दूसरे पर उंगिलयां उठाते हैं। हर सामान्य इंसान ऐसा करता है। मेरे जैसे इंसान के लिए ये और भी महत्वपूर्ण फैसला था क्योंकि मेरे लिए खुशी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैंने और अरबाज ने ये फैसला लेने से पहले काफी बात की और फिर अलग हुए।
 
जब मलाइका से पूछा गया कि वो तलाक के बाद कैसे सारी चीजें मैनेज करती हैं और अरबाज के साथ कैसा रिश्ता शेयर करती हैं तो उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि जब आपके रिश्ते में बच्चा होता है तो आप चीजों को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहूंगी कि अरबाज मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन हां हम अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। हमारे रिश्ते में हमारे बेटे की खुशी महत्वपूर्ण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन ने की अपनी फिल्म के विलेन की खुलकर तारीफ