Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिल्म 'तूफान' के एंथम सॉन्ग 'तोडून टाक' के साथ मेकर्स ने सभी फाइटर्स को दिया ट्रिब्यूट

हमें फॉलो करें फिल्म 'तूफान' के एंथम सॉन्ग 'तोडून टाक' के साथ मेकर्स ने सभी फाइटर्स को दिया ट्रिब्यूट
, सोमवार, 5 जुलाई 2021 (15:53 IST)
फरहान अख्तर स्टाररा फिल्म 'तूफान' के दमदार ट्रेलर से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के गीत 'तोडून टाक' से एक और प्रभावशाली वीडियो रिलीज़ कर दिया है। हाई-ऑक्टेन म्यूजिक वीडियो दर्शकों को अपनी आंतरिक शक्ति, इच्छाशक्ति और सभी बाधाओं से लड़ने का साहस देता है जिसमें देश भर के बॉक्सिंग चैंपियन 'इंडिया के तूफार' नज़र आ रहे हैं। 

 
चार मिनट के वीडियो में भारतीय मुक्केबाजी के असली हीरों शामिल हैं जिसमें विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता लैशराम सरिता देवी, सोनिया चहल, कविता चहल, दो बार की युवा विश्व चैंपियन नीतू घनघास और भारतीय अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तुलसी हेलेन के साथ तीन बार के डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल होल्डर नीरज गोयत और स्टेट चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट- अमन झांगडा के अलावा कई चैंपियन नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो को भिवानी बॉक्सिंग क्लब (हरियाणा), सरिता रीजनल बॉक्सिंग एकेडमी (मणिपुर), बालाजी बॉक्सिंग क्लब (कोलकाता), भवानीपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन (कोलकाता), नजफगढ़ बॉक्सिंग एकेडमी (दिल्ली) और रयूको ट्रेनिंग सेंटर (लास वेगास) जैसी बॉक्सिंग कम्युनिटी और अकैडमी के समर्थन से फिल्माया गया है।
 
'तोडून टाक' गाने को मशहूर रैपर डी'विल उर्फ ​​धवल परब और म्यूजिक प्रोड्यूसर डब शर्मा ने जीवंत किया है। तोडून टाक फाइटर्स को एक ट्रिब्यूट है जो विनाश और आसन्न हार के बावजूद भी 'लड़ाई' जारी रखते है। जो रिंग के अंदर लड़ते हैं ताकि वे इसके बाहर बेहतर जिंदगी जी सकें। हमारे फाइटर्स की लड़ाई अक्सर उत्पीड़न, लिंगवाद, बुलिंग, गरीबी, आत्मरक्षा की ओर, जीवन में एक बेहतर मौका के खिलाफ होती है। 
 
webdunia
वीडियो का उद्देश्य उन फाइटर्स को गौरवान्वित करना है, जो लगभग नॉकआउट हो गए थे, लेकिन फिर से अपने पैरों पर खड़े हो गए थे। एक्शन से भरपूर और एड्रेनालाईन पंपिंग वीडियो को अनुष्का मनचंदा और सचिन एस पिल्लई ने एडिट किया है, जिन्होंने वीडियो शूट भी किया है। 
 
कार्यकारी निर्माता अनन्या दासगुप्ता के साथ वॉकबाउट फिल्म्स द्वारा निर्मित, वीडियो को नवज़ार एरानी द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और 'तूफ़ान' फरहान अख्तर की आवाज़ के साथ शुरू होता है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स के सहयोग से अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा प्रस्तुत, तूफान रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित एक प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा है। 
 
फिल्म में फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका के साथ मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज नज़र आएंगे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 16 जुलाई, 2021 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'चुट्जपाह' में फुकरे गैंग और हम फिर से वही पागलपन पैदा करने को तैयार : मनजोत सिंह