Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

KGF स्टार यश के लिए तंगलान के मेकर्स करेंगे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Thangalaan

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (17:34 IST)
Film Thangalaan: सिनेमा और रीयल लाइफ के बीच एक रोमांचक क्रॉसओवर में मच अवेटेड फिल्म 'तंगलान' के मेकर्स खास तौर से KGF फ्रैंचाइज़ी के रॉकिंग स्टार यश के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। यह स्पेशल इवेंट फिल्म की दिलचस्प बैक स्टोरी पर रोशनी डालती है, जो ऐतिहासिक कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) से प्रेरित है, जिसे यश की ब्लॉकबस्टर सीरीज में दिखाया गया था।
 
कोलार के गोल्ड मीनिंग के विशाल इतिहास पर आधारित, तंगलान उस दुनिया की तलाश करता है जिसे यश के फैंस KGF सीरीज के जरिए जान चुके हैं। यश को इस स्पेशल प्रीव्यू में इन्वाइट करके, मेकर्स KGF फिल्मों में उनकी भूमिका का सम्मान कर रहे हैं, साथ ही दोनों फिल्मों के बीच मौजूद कनेक्शन का भी जश्न मना रहे हैं। 
 
मेकर्स के एक करीबी सूत्र ने कहा है, तंगलान टीम KGF स्टार यश के लिए एक स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग की प्लानिंग कर रही है क्योंकि फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) पर आधारित है।
 
Film Thangalaan
यह इवेंट कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहास और चित्रण का सम्मान करेगा और यश को यह देखने का मौका देगा कि किस तरह से उनके पॉपुलर किरदार ने इंडियन सिनेमा में नई कहानियों को प्रेरित किया है। लाखों लोगों की कल्पना को कैद करते हुए उनका रोल एक दृढ़निश्चयी गरीब व्यक्ति का था जो कोलार की सड़कों से उठकर सोने की खदानों में शक्तिशाली बन जाता है। 
 
रॉकी भाई का किरदार ताकत और दृढ़ संकल्प दिखता है, जो बेहद खूबसूरती से दर्शकों से सिर्फ जुड़ता ही नहीं है, बल्कि काफी उत्साह के साथ प्रशंसा की भावना पैदा करता है।
 
तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होने जा रही है। यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लाने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को आगे ले जाएगी। 
 
चियान विक्रम और मालविका मोहनन अभिनीत 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइबर-थ्रिलर CTRL में नजर आएंगी अनन्या पांडे, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म