बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हाल ही में वेब सीरीज 'द फेम गेम' से ओटीटी डेब्यू किया है। सीरीज में माधुरी एक सुपरस्टार की लाइफ जीते नजर आ रही हैं। माधुरी असल जिंदगी में भी सुपरस्टार है और इसी स्टार स्टेट्स के कारण माधुरी कभी पूरी तरह से खुद को इंडिपेंडेंट नहीं महसूस कर पाईं।
माधुरी ने बताया कि भारत में उनके माता- पिता उन्हें फिल्म के सेट पर छोड़ने जाते थे। यहां तक कि लगभग 20 लोगों की एक टीम हमेशा उनके इर्द-गिर्द होती थी इसलिए अपना काम खुद करने जैसा कुछ उनके लाइफ में नहीं था। हालांकि, शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट होने के बाद ये चीजें बदल गई।
माधुरी ने कहा, मैं एक बहुत ही संरक्षित वातावरण में पली-बढ़ी हूं। मेरे माता-पिता हमेशा मेरे साथ रहते थे, तब भी जब मैं काम कर रही थी। लेकिन जब मेरी शादी हो गई, तो मैंने खुद फैसले लेना शुरू कर दिया। अमेरिका में रहने के कारण मैंने जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखा। जब मैं भारत में थी, तो हर समय लगभग 20 लोग मेरे इर्द-गिर्द होते थे, लेकिन वहां मैं बहुत स्वतंत्र थी।
बता दें कि माधुरी ने 7 अक्टूबर 1999 को डॉ. श्रीराम नेने से शादी की थी। शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। कपल के दो बेटे अरिन और रायन है। माधुरी अपने पति और बच्चों के संग दोबारा मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं।