Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगर परिवार से बिना पूछे बनाई मधुबाला की बायोपिक तो होगा लीगल एक्शन, बहन की चेतावनी

हमें फॉलो करें अगर परिवार से बिना पूछे बनाई मधुबाला की बायोपिक तो होगा लीगल एक्शन, बहन की चेतावनी
, शनिवार, 6 अगस्त 2022 (17:29 IST)
बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक बनाने का ऐलान बीते दिनों फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने किया था। इस फिल्म की कास्टिंग और स्क्रिप्ट को लेकर अक्सर कई जानकारियां सामने आ रही थी। लेकिन अब मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण की तरफ से फिल्म निर्माताओं को मधुबाला की बायोपिक न बनाने के लिए आगाह किया गया है।

 
एक इंटरव्यू के दौरान मधुर ने कहा कि कोई भी बिना उनकी अनुमति के उनकी बहन मधुबाला की लाइफ के ऊपर बायोपिक नहीं बनाएगा। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर लीगल एक्शन लिया जाएगा। मधुबाला पर कोई भी फिल्म उनके 'परिवार का भावनात्मक और कानूनी अधिकार' है।
 
webdunia
उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि मेरी बहन के जीवन पर किसी फिल्म/वेबसीरीज आदि की बात आने पर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ मैं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। मधुर ने यह भी खुलासा किया कि मधुबाला की जिंदगी पर आधारित बिना इजाजत के लिखी किताबों और फिल्मों के प्रयास के लिए कुछ बुक पब्लिशर्स और निर्माताओं के खिलाफ पहले से ही कानूनी कार्रवाई जारी है।
 
मधुर ने बताया कि वो मधुबाला की बायोपिक बनाने जा रही हैं, जिसमें उनके द्वारा किए अच्छे कामों को दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, मधुबाला एक चैरिटेबल शख्सियत थीं, वो अकसर ही लोगों की मदद किया करती थीं। और ये उनका राइट है कि अपनी बहन की जिंदगी को वो लोगों को दिखाएं। वो किसी को हक नहीं देती हैं कि उनपर कोई भी फिल्ममेकर फिल्म बनाए।
 
मधुबाला की ऑफिशियल बायोपिक फिल्म को उनकी बहन ब्रिज भूषण को-प्रोड्यूस करने वाली हैं। उन्होंने इसके राइट्स भी ले लिए हैं। बायोपिक मधुबाला वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से को-प्रोड्यूस की जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'लाइगर' का नया गाना 'आफत' रिलीज, दिखी विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की रोमांटिक केमिस्ट्री