लॉक अप शो के शुरू होते ही पायल रोहतगी और कंगना रनौट में हुई नोकझोंक

Webdunia
मंगलवार, 1 मार्च 2022 (12:28 IST)
आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जब कंगना रनौत OTT प्लेटफार्म पर लॉक अप के जरिए अपने बोल्डनेस का दम भरेंगी। कंगना रनौट की जेल खुल चुकी है। रियलिटी शो की इस जेल में कंट्रोवर्शियल सेलेब्स का स्वैग से स्वागत भी किया जा रहा है। क्वीन अभिनेत्री ने अपने बेबाक अंदाज से "लॉक अप"  शो की शुरूआत कर दी है और इस एपिसोड के शुरू होते ही अभिनेत्री पायल रोहतगी के बेबाकपन ने कंगना रनौट की बोलती बंद कर दी है।
 
27 फरवरी के पहले ही एपीसोड में कंगना रनौत और प्रतियोगी पायल रोहतगी के बीच नोकझोंक देखी गई। जब एक पत्रकार ने पायल को पूछा कि ऑल्ट बालाजी तो सेमी पोर्न प्लेटफार्म है और आज आप उन्हीं के शो का हिस्सा हैं। पायल ने एक करारा जवाब दिया और कहा कि जीवन विरोधाभासों से भरा हुआ है। कुछ साल पहले एकता के प्रति कंगना का अलग दृष्टिकोण था लेकिन आज "लॉक अप" शो की निर्माता एकता कपूर हैं और वे खुद होस्ट हैं। 
ऐसे में कंगना से पायल से उनका उदाहरण न देते हुए सीधे–सीधे बात का जवाब देने के लिए कहा गय। तब पायल ने कहा कि ऐसा वो कंगना की मौजूदगी में कह रही रही हैं। अगर कंगना की जगह कोई और होता तब भी वो किसी और का उदाहरण देती। फिर क्या कंगना और पायल में शुरू हो गई बातो की नोंक झोंक।
 
कंगना ने पायल को कहा कि आप दूसरों के बारे में ही बात कर रही हैं अपने बारे में नहीं। ऐसे में पायल ने कंगना को जवाब में कहा कि आप ने भी तो आलिया भट्ट के बारे में बात की। कंगना ने कहा कि आप अपने कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करे तो इस पर पायल ने जवाब देते हुए कहा कि आपने भी तो गंगूबाई का नाम लिया वो तो आपकी कंट्रोवर्सी नहीं थी। पायल की इन बातों ने कंगना को खामोश कर दिया। पायल ने कहा कि आल्ट बालाजी ने उन्हें गंदी बातें लिए अप्रोच किया था जो उन्हे पसंद नहीं आया, लेकिन इस शो से जुड़ने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं।
पायल ने बड़ी ही चतुराई और सहजता से पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और अब वो कंगना और एकता के लॉक अप की अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हैं जिसकी झलक उन्होंने पहले ही एपिसोड में दे दी। "लॉक अप"  शो में सभी कंटेस्टेंट्स पर 24x7 नजर रखी जाएगी। इसे MX player के OTT प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, पोस्टपोन की खबरों पर आया अपडेट

शाह बानो का किरदार निभाएंगी यामी गौतम, बड़े पर्दे दिखेगी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की कहानी

पहलगाम आतंकी हमले से दो दिन पहले पति संग उसी जगह हनीमून मना रही थीं आलिया कश्यप

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

परवीन बाबी को असामान्य होते हुए मैंने अपनी आँखों से देखा, शबाना आज़मी ने फिल्मफेयर के शो में खुलासा किया

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

अगला लेख
More