Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिसा हेडन का जेम्स बांड वाला अंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें लिसा हेडन
Photo : Instagram

फिल्मों में भले ही लिसा हेडन कम नजर आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं। यहां पर उनके पास देने के लिए काफी कुछ रहता है। 
 
लिसा अक्सर छुट्टियां मनाती हैं और लगातार घूमती रहती हैं। इसलिए उनके फैंस को लिसा के शानदार फोटो देखने को मिलते रहते हैं। लिसा ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट किया है। जिस तरह जेम्स बांड समुंदर में भी दुश्मनों का पीछा करते हुए नजर आता है लिसा उसी अंदाज में नजर आ रही हैं। 
 
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि वे आशा करती हूं कि एक दिन मैं भी 007 बनूंगी। उनके फैंस का तो कहना है कि आप जेम्स बांड हो। 
लिसा हेडन
Photo : Instagram

कुछ दिनों पहले लिसा ने एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें वे स्विमिंग पुल में नजर आ रही हैं। इस फोटो को 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले। 
 
फैंस का कहना है कि लिसा का फिगर और स्किन देखने लायक है और इससे उन्हें भी प्रेरणा मिलती है। 
लिसा हेडन
Photo : Instagram

लिसा का फैंशन सेंस भी देखते ही बनता है। येलो ड्रेस में वे बेहद आकर्षक और हॉट दिखाई दे रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ स्टार विजय के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान, निभा सकते हैं विलेन का रोल