कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड में काम पूरी तरह से बंद है और संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी सेलेब्स अपने-अपने घरों में बंद हैं। लेकिन अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण ‘दे दे प्यार दे’ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एक एड फिल्म की शूटिंग को रद्द नहीं कर सकीं। हालांकि, एक्ट्रेस अब शूटिंग खत्म कर घर पर हैं। रकुल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस समय उनके लिए घर से बाहर निकलना कैसा अनुभव रहा।
रकुल ने बताया कि घर से निकलना जंग पर जाने जैसा है। हमने शूटिंग के दौरान ये सुनिश्चित किया कि वहां पर डॉक्टर्स जरूर हों। सेट पर एक डॉक्टर थे और लिमिटेड क्रू मेंबर थे। ये एक बहुत मुश्किल शूट था। मेरे करीबियों के अलावा किसी को भी मेरी वैन में एंट्री की मनाही थी।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उनकी फिल्म ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनो वायरस के कारण शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है।
रकुल ने यह भी कहा कि उनकी सारी फिल्मों की शूटिंग अप्रैल तक टाल दी गई और यह उनकी लाइफ का सबसे लंबा ब्रेक है।