Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सलमान खान के घर हुई फायरिंग की लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी, कहा- ये सिर्फ ट्रेलर था

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी है

हमें फॉलो करें सलमान खान के घर हुई फायरिंग की लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी, कहा- ये सिर्फ ट्रेलर था

अक्षय नेमा मेख

, रविवार, 14 अप्रैल 2024 (16:06 IST)
Salman Khan House Firing: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार तड़के हुई गोलीबारी की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है। लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों के बीच सलमान के घर हुई फायरिंग से हर कोई शॉक है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है। 
 
इसी बीच जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सलमान खान के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। वह इस समय अमेरिका में मौजूद है। 
 
अनमोल बिश्नोई नाम से फेसबुक अकांउट से यह पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है, ओम 'ऊं जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ, हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी।
 
webdunia
पोस्ट में आगे लिखा है, तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है। उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। जय श्री राम जय भारत सलाम शाहिदा। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।
 
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी है। हालांकि यह पहली बार है जब उनके घर के बाहर फायरिंग हुई है। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म आर्टिकल 370 ने सिनेमाघरों में पूरे किए 50 दिन, यामी गौतम ने दर्शकों का जताया आभार