बेल बॉटम : इंदिरा गांधी के किरदार के लिए लारा दत्ता ने तुरंत भर दी थी हामी, मेकअप करने में लगता था इतना समय

Webdunia
बुधवार, 4 अगस्त 2021 (17:13 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में सरप्राइज एलिमेंट लारा दत्ता है। दर्शक पहली नजर में लारा दत्ता को पहचान ही नही पाए। वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।

 
ट्रेलर में लारा दत्ता का लुक देखकर हर कोई चौंक गया है। सोशल मीडिया पर लारा दत्ता का इंदिरा गांधी लुक तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मेकअप आर्टिस्ट की भी तारीफ हो रही है। हर कोई कह रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड देना चाहिए।
 
ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर लारा दत्ता ने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। लारा दत्ता ने बताया कि उन्हें यह रोल कैसे मिला। उन्होंने कहा, आपने ट्रेलर देख लिया है। मैं इसमें मिसेज इंदिरा गांधी के रोल में हूं। वो मैं ही हूं। मुझे फोन आया था और सिर्फ इतना कहा गया कि लारा हम एक फिल्‍म बना रहे हैं और इसमें इंदिरा गांधी के रोल के लिए कास्‍ट‍िंग कर रहे हैं। 
 
लारा ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट सुने बिना ही हां कर दी थी। उन्होंने कहा, यह एक बड़ी जिम्‍मेदारी थी, क्‍योंकि आप एक ऐसे किरदार को निभाने जा रहे हैं जो पब्‍ल‍िक फिगर हैं। फिल्‍म एक प्लेन हाईजैक सिचुएशन पर बनी है। ऐसे में मिसेज इंदिरा गांधी वाला किरदार कहानी के केंद्र में है। 
 
उन्होंने कहा, यह एक ऐसा किरदार है, जो फिल्‍म की कहानी में सबसे महत्‍वपूर्ण निर्णय करता है। इसलिए इसे उन्‍हीं के अंदाज में निभाना जरूरी था। मुझे यह रोल कर के बहुत मजा आया। इस रोल के लिए मुझे बहुत सारा होमवर्क करना पड़ा। इंदिरा गांधी के बारे में खूब रिसर्च भी की।
 
खबरों के अनुसार लारा दत्ता को इंदिरा गांधी का रूप देने के लिए कई बार उनका लुक टेस्‍ट हुआ। घंटों मेकअप कर उनके चेहरे को इंदिरा गांधी जैसा बनाया गया। हर शूट से पहले लारा को मेकअप आर्टिस्‍ट्स के साथ 3 से 4 घंटे बिताने पड़ते थे।
 
बता दें कि 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी। सिनेमाघर में रिलीज होने के कुछ समय बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाती जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज, इस इन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More