एक्टर विकी कौशल लॉकडाउन के बीच 16 मई को अपना 32वां जन्मदिन मनाएंगे। विकी ने बताया कि वे यह खास दिन अपने परिवार के साथ मनाएंगे। हाल ही में बात करते हुए विकी ने बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम ऐसी परिस्थिति में होंगे, जहां हर चीज वाकई में ठहर जाएगी। लॉकडाउन में जन्मदिन मनाना छोड़ो, मैंने कभी लॉकडाउन की भी कल्पना नहीं की थी।”
बचपन में मनाए जाने वाले जन्मदिन की यादें शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “उस वक्त सेल्फी लेने और पार्टी को रिकॉर्ड करने के लिए कोई सेल फोन नहीं होते थे, न ही उन्हें पोस्ट करने के लिए कोई दबाव। बस, दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना ही मकसद होता था। मेरे बचपन के वो दिन खास हैं।”
एक्टर ने यह भी बताया कि करण जौहर की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा ‘तख्त’ की शूटिंग लॉकडाउन के चलते टल गई है। बता दें, फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होने वाली थी।
‘तख्त’ के अलावा, विकी कौशल सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस फिल्म को शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं। विकी एक और बायोपिक में नजर आएंगे, जो मेघना गुलजार बना रही हैं। इस फिल्म में वे देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में दिखेंगे। इनके अलावा, विकी आदित्य धर की फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में भी नजर आएंगे।