Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान संग तलाक के बाद खुश हैं किरण राव, बोलीं- यह बहुत ही सुखद रहा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan Kiran Rao divorce

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 22 जुलाई 2024 (12:45 IST)
Kiran Rao on divorce with Aamir Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने 16 साल की शादी को खत्म करते हुए 2021 में तलाक ले लिया था। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। आमिर और किरण मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं। 
 
हाल ही में आमिर खान और किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए कोलैबोरेट किया था। इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था। वहीं किरण राव ने 'लापता लेडीज' से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने अपने एक्स हसबैंड आमिर खान के बारे में बात की। 
 
किरण राव का कहना है कि आमिर खान से तलाक के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अलग होना एक कठिन निर्णय था। उन्होंने और आमिर ने तलाक लेने से पहले काफी वक्त लिया। लेकिन वह खुश हैं कि उन्होंने तलाक ले लिया। 
 
Aamir Khan Kiran Rao divorce
फेय डिसूजा के साथ इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने कहा, यह एक बहुत ही सुखद तलाक रहा है। मुझे लगता है कि समय-समय पर रिश्तों को फिर से परिभाषित करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम इंसान के रूप में बदलते हैं। 
 
उन्होंने कहा, हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है और यह (तलाक) वही है जो मुझे लगा कि मुझे खुश करेगा और ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है। आमिर से पहले मैं बहुत लंबे समय तक सिंगल थी। मैंने अपनी आजादी का वास्तव में आनंद लिया। मैं सिंगल थी, लेकिन अब मेरे पास आजाद (बेटा) है, इसलिए मैं अकेली नहीं रहती। 
 
किरण राव ने कहा, मुझे लगता है कि अकेलापन ही एकमात्र ऐसी चीज है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग तलाक लेने या पार्टनर को खोने पर थोड़ा चिंतित होते हैं। मुझे बिल्कुल भी अकेलापन महसूस नहीं हुआ। वास्तव में मुझे दोनों परिवारों, उनके परिवार और मेरे परिवार का सपोर्ट प्राप्त है। वास्तव में यह केवल अच्छी चीजें ही रही हैं। यह एक बहुत ही सुखद तलाक रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश, दर्द भरे नगमों से मिली लोकप्रियता