Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केजीएफ 2 तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल, 11 दिनों में ही तय किया यह सफर

हमें फॉलो करें केजीएफ 2 तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल, 11 दिनों में ही तय किया यह सफर
, सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (11:29 IST)
KGF2 box office collection केजीएफ 2 की बॉक्स ऑफिस पर धूम है। खासतौर पर हिंदी वर्जन का बिज़नेस जबरदस्त है। बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्में इतना अच्छा प्रदर्शन सिनेमाघरों में नहीं कर पाती जितना कि यश स्टारर केजीएफ 2 (KGF2) कर रही है। 
रविवार को हिंदी वर्जन के कलेक्शन 300 करोड़ पार हो गए। केजीएफ 2 ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार 18.25 करोड़ रुपये और रविवार को 22.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 11 दिनों का कुल कलेक्शन हो गया 321.12 करोड़ रुपये। खास बात यह है कि फिल्म ने 11 वें दिन ही यह मुकाम पार कर लिया। वॉर (2019) के बाद लगभग 3 साल बाद बॉलीवुड को ऐसी फिल्म मिली जो 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई। 
 
केजीएफ 2 (KGF2) ने 100 करोड़ का आंकड़ा 2 दिन में, 150 करोड़ का आंकड़ा 4 दिनों में, 200 करोड़ का आंकड़ा 5 दिनों में, 225 का आंकड़ा 6 दिन में, 250 करोड़ का आंकड़ा 7 दिन में, 275 करोड़ का आंकड़ा 9 और 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा 11 दिनों में पार किया है। 
300 करोड़ क्लब की फिल्में 
300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह (KGF2) 10वीं फिल्म (हॉलीवुड फिल्मों को छोड़) है। इसके पहले पीके (2014), बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016), दंगल (2016), टाइगर जिंदा है (2017), बाहुबली 2 (डब/ 2017), पद्मावत (2018), संजू (2018) और वॉर (2019) शामिल है। बाहुबली 2 पांच सौ करोड़ क्लब की एकमात्र फिल्म है। केजीएफ 2 (KGF2) दंगल का रिकॉर्ड तोड़ कर 400 करोड़ क्लब का हिस्सा बन सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजीएफ स्टार यश बस ड्राइवर के हैं बेटे, बस स्टॉप पर सोना पड़ा, नाम बदलने से चमकी किस्मत