Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन बनेगा करोड़पति : आखिर क्यों पिछले 3 साल से शो में एक ही तरह का सूट पहन रहे अमिताभ बच्चन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन बनेगा करोड़पति : आखिर क्यों पिछले 3 साल से शो में एक ही तरह का सूट पहन रहे अमिताभ बच्चन
, सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (12:56 IST)
कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन 28 सितंबर से टेलीकास्ट होने जा रहा है। इसके लिए मेकर्स ने सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट और शो की टीम के सदस्यों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 
वहीं इसी बीच सालों से इस शो को होस्ट कर रहे अमिताभ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है। शायद कम ही लोगों ने इस बात कर गौर किया होगा कि शो में बिग बी पिछले 3 साल से एक ही तरह का सूट कैरी कर रहे हैं। केबीसी में बिग बी की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने इस बारे में बताया कि अमिताभ बेहद सहज सुपरस्टार हैं। 

 
webdunia
उन्होंने कहा, शो का प्रारूप यह है कि वह एक शाम का शो है और हम पिछले तीन सालों से थ्री-पीस सूट का प्रयोग कर रहे हैं। बिग बी इसे अच्छी तरह से कैरी करते हैं, जिससे यही स्टाइल चलता आ रहा है। इस सीजन में मैं काले, वाइन, बैंगनी जैसे गहरे रंगों का इस्तेमाल कर रही हूं, क्योंकि मिस्टर बच्चन क्लासी ड्रेस पसंद करते हैं और जानते हैं कि इसे कैसे कैरी करना है।
 
उन्होंने आगे कहा, मिस्टर बच्चन हमेशा नई चीजें करने की कोशिश के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जब मैंने पिछले साल उन्हें टाई का आइडिया दिया था, तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और कई लोगों इसकी सराहना भी की थी। इस साल मैं कॉलर पिंस और ब्रोच का उपयोग कर रही हूं और वे इसके लिए तैयार हैं। 
 
webdunia
शो का नया सीजन सेटबैक्स से बदलकर कमबैक्स पर पंचलाइन में शामिल किया गया है। इस सीजन में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसके साथ ही शो में ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन को बदल दिया गया है और इसे वीडियो ए फ्रेंड का नाम दिया गया है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की गई है।
 
केबीसी में हमेशा अमिताभ की दमदार आवाज में देवियों और सज्जनों, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कीजिए सुनने को मिलता है, लेकिन इस सीजन में ऐसा संभव नहीं होगा। कोरोना को देखते हुए जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रोग्राम में दर्शक हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केबीसी के टीम मेंबर्स में भी कटौती की गई है ताकि संक्रमण न फैले।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Drugs Case: क्षितिज प्रसाद के वकील का बड़ा आरोप- ‘NCB ने करण जौहर का नाम लेने का बनाया दबाव’