Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दुल्हन के जोड़े में सजीं कैटरीना कैफ को मंडप में लेकर पहुंचीं बहनें, शादी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल

हमें फॉलो करें दुल्हन के जोड़े में सजीं कैटरीना कैफ को मंडप में लेकर पहुंचीं बहनें, शादी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल
, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (12:46 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद से ही यह कपल अपनी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।
webdunia
फेरे, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के बाद कैटरीना कैफ ने अब दु्लहन के जोड़े में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। सब्यासाची के लाल कलर के लहंगे और गोल्डन जूलरी में कैटरीना किसी महारानी से कम नहीं दिख रही हैं।
 
इन तस्वीरों में कैटरीना को उनकी बहने शादी के मंडप में ले जाती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की बहनें उन्हें चुनरी और फूलों की चादर के नीचे ले जाती हुई दिख रही हैं।
webdunia
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'बड़े होते हुए, हम बहनों ने हमेशा एक-दूसरे की रक्षा की है। ये मेरी ताकत के पिलर हैं और हम एक-दूसरे को जमीन से जोड़कर रखते हैं। दुआ है कि यह सब हमेशा ऐसा ही रहे।
webdunia
इन तस्वीरों में कैटरीना का खूबसूरत वेडिंग लुक देखकर फैंस उनसे नजर नहीं हटा पा रहे हैं। कैटरीना की इन तस्वीरों पर कमेंट करके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
webdunia
बता दें कि कैटरीना और विक्की ने शाही मंडप में साथ फेरे लिए थे। मंडप को रजवाड़ा स्टाइल में बनाया गया था। इस मंडप को इस तरह डिजाइन किया गया, जिसकी फेसिंग मंदिर की ओर था। 
कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए कई खास इंतजाम किए थे। विककैट ने जब तक खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की, तब तक यह होटल से बाहर नहीं आ सकी थीं।
 
कैटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार के अलावा कुछ खास मेहमान शामिल हुए। इस रॉयल शादी की बीते काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। फेरों के बाद इस न्यूलीवेड कपल ने परिवार के बड़ों आशीर्वाद लिया। 
(सभी फोटो- इंस्टाग्राम)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स? हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत को दिलाया ताज