Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैटरीना कैफ ने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ ने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (12:48 IST)
Katrina Kaif on Hollywood Debut: कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। कैटरीना आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं। 
 
फैंस काफी समय से कैटरीना कैफ के हॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें हॉलीवुड से ऑफर मिला था लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। वैरायटी को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि हॉलीवुड उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
 
webdunia
कैटरीना कैफ ने कहा, मुझे यकीन है कि एक दिन यह होगा। मुझे यकीन है कि यह मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा। तो तभी इस बारे में कुछ कहूंगी और मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। 
 
कैटरीना ने कहा, साउथ इंडियन फिल्में करने के बाद ही उन्होंने बहुत कुछ सीखा। साउथ फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें आगे फिल्में मिलीं और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स से उनकी पहचान हुई। 
 
बता दें कि सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' कैटरीना कैफ के करियर का टर्निंग पाइंट थी। इस फिल्म के बाद बैक टू बैक बिग बजट और हिट फिल्मों में नजर आईं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...