Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के टॉवेल फाइट सीन पर ऐसा था ससुर शाम कौशल का रिएक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के टॉवेल फाइट सीन पर ऐसा था ससुर शाम कौशल का रिएक्शन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 18 नवंबर 2023 (12:53 IST)
Katrina Kaif Towel Fight Scene: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' में जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। फिल्म के एक सीन में कैटरीना कैफ हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल ली के साथ टॉवेल लपेटे फाइट करती नजर आ रही हैं। कैटरीना का यह टॉवेल फाइट सीन काफी चर्चा में हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ ने इस टॉवेल फाइट सीन पर अपने ससुर शाम कौशल के रिएक्शन के बारे में बताया है। इंडिया टूडे के साथ बातचीत के दौरान कैटरीना ने बताया कि उनके ससुर जी ने भी उनकी ये फिल्म देखी और रिव्यू भी दिया।
 
webdunia
कैटरीना ने कहा, मेरे ससुर जी बहुत सीनियर एक्शन डायरेक्टर हैं। जिस तरफ मेरे एक्शन सीन को रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर वह बहुत खुश हैं। उन्हें भी मेरा एक्शन सीन बहुत पसंद आया है और उन्होंने कहा कि वह मुझ पर बहुत प्राउड फील कर रहे हैं। उनसे अपनी तारीफ सुनना मेरे लिए बहुत स्पेशल है।
 
webdunia
कैटरीना ने बताया कि मेरे घर वाले मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं। मेरे लिए यही काफी स्पेशल है। विक्की को भी फिल्म पसंद आई और उन्होंने कहा कि फिल्म में जोया के किरदार को अच्छे से पेश किया गया है। 
 
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में हैं। वहीं 'टाइगर 3' में शाहरुख खान और रितिक रोशन कैमियो रोल में नजर आए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिव रवैल ने बताया, वाईआरएफ की पहली सीरीज के लिए आदित्य चोपड़ा ने 'द रेलवे मेन' को क्यों चुना?