Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिल्म चंदू चैंपियन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 9 गोलियां लगने के बावजूद अपना सपना पूरा करने निकले कार्तिक आर्यन

हमें फॉलो करें फिल्म चंदू चैंपियन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 9 गोलियां लगने के बावजूद अपना सपना पूरा करने निकले कार्तिक आर्यन

WD Entertainment Desk

, रविवार, 19 मई 2024 (11:51 IST)
Film Chandu Champion Trailer: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बीते दिन कार्तिक ने अपने होम टाउन ग्वालियर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है। 
 
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई 'चंदू चैंपियन' इस साल की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। ट्रेलर में ड्रामा, इमोशन, थ्रिलर और एक्शन सबकुछ देखने को मिल रहा है। 
 
3 मिनट 15 सेकेंड की शुरुआत साल 1967 से होती है। उधमपुर के एक आर्मी अस्पताल का सीन देखने को मिल रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। कार्तिक को 1965 की जंग में 9 गोलियां लगी हैं। उसके बाद से वह कोमा में है। 
 
आगे एक वॉर सीक्वेंस देखने को मिलता है। हाथों में बंदूक लिए कार्तिक फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कार्तिक के बचपन की कहानी दिखाई जाती है। उनसे स्कूल में पूछा जाता है कि बड़े होकर क्या बनना है, जिसपर वो कहते हैं कि चैंपियन बनना है और मेडल लाना है।
 
webdunia
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे चंदू पिता नहीं चाहते थे कि वह स्पोर्ट्स में जाये, लेकिन बचपन से ही खेल-कूद में उन्हें बड़ी दिलचस्पी थी। उन्होंने कुश्ती से करियर शुरू किया। 'चंदू नहीं, चैम्पियन है मैं।' यह डायलॉग है मुरलीकांत बने कार्तिक आर्यन का। ओलंपिक में जाने के लिए कार्तिक आर्यन को पहले फौज में भर्ती होना पड़ा। इसी के साथ उन्हें बॉक्सिंग में आगे बढ़ने का मौका मिला। 
 
1965 की जंग में 9 गोलियां खाकर मुरली कोमा में चले गए। जब उठे तो सपने पूरा करने में मुश्किल आई, लेकिन वह हार नहीं माने। वह फिर खड़े हुए और लड़ाई की। आखिर में उनकी लाइन है कि वह हर चंदू के लिए लड़ना चाहते हैं जो चैम्पियन बनना चाहता है।
 
साजिद नाडियाडवाला निर्मित और कबीर खान निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म मुरलीकांत पेटकर की कहानी है। मुरलीकांत भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट हैं, उन्होंने 50 मीटर की फ्रीस्टाइल स्विमिंग में रिकॉर्ड बनाया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल कपूर से शादी करने से पहले सुनीता ने रखी थी ये शर्त, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान