Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजय देवगन को किस करने से करीना कपूर खान ने क्यों किया था मना?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Satyagraha
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (14:34 IST)
करीना कपूर ने क्यों अजय देवगन को किस करने से कर दिया था मना... अजय देवगन और करीना कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। इसमें ओमकारा, सत्याग्रह, गोलमाल सीरीज, सिंघम 2 जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं। दोनों ने जितनी भी फिल्में की सब सुपरहिट रहीं। दर्शकों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था।

 
इन दिनों करीना कपूर और अजय देवगन को लेकर एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा दोनों के बीच स्क्रीन पर किस सीन को लेकर हैं। दोनों की 7 साल पुरानी एक फिल्म को लेकर चर्चा हैं। दरअसल, 2013 में करीना और अजय ने प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में काम किया था। 
 
Film Satyagraha
इस फिल्म में दोनों के बीच एक लिप-लॉक सीन फिल्माया जाना था लेकिन करीना ने अजय को किस करने से साफ मना कर दिया था। एक मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबित, करीना की शादी 2012 में सैफ अली खान से हुई थी। शादी के दौरान वो प्रकाश झा की इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।
 
करीना नहीं चाहती थीं कि वो शादी के मौके पर किसी हीरो के साथ ऐसे सीन करें। इसी डर की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया था। करीना ने सैफ के कारण अजय को किस ना करने का फैसला लिया था। 
 
Film Satyagraha
बता दें कि करीना ने शादी से पहले कई फिल्मों में लिपलॉक सीन दिए हैं। इसमें 'जब वी मेट' का एक सीन काफी चर्चा में रहा था। इस फिल्म में करीना का शाहिद कपूर के साथ किसिंग सीन था। 'कमबख्त इश्क' में करीना ने अक्षय कुमार को 10 बार लिप-लॉक किया था। वहीं 'की और का' में अर्जुन कपूर के साथ भी किसिंग सीन किया था। 
 
बता दें कि करीना इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। वे दूसरी बार मां बनने वाली है। खबरों की मानें तो मार्च में बच्चे को जन्म देगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को आमिर खान के साथ लालसिंह चड्ढा की शूटिंग शुरू करना है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभी करीना को 100 दिन की शूटिंग करना है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम की रिलीज डेट आई सामने