ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तन्वी द ग्रेट से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे करण टैकर, फिल्म में निभाएंगे यह किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Tanvi the Great

WD Entertainment Desk

, रविवार, 11 मई 2025 (16:30 IST)
ओटीटी पर अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले और सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर करण टैकर अब तन्वी द ग्रेट के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। करण की पहली फीचर फिल्म 'तन्वी द ग्रेट', का निर्देशन दिग्गज अनुपम खेर ने किया है। 
 
अनुपम खेर ने करण टैकर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनके फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ उनके किरदार से भी पर्दा उठाया है। अनुपम खेर ने पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, तन्वी द ग्रेट के अभिनेता हैप्पी बर्थडे करण।जब मैंने नीरज पांडे की 'स्पेशल ऑप्स' देखी तो मैं करण टैकर की उपस्थिति और प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुआ था। 
 
उन्होंने लिखा, खाकी द बिहार चैप्टर भी उतना ही प्रभावशाली था। करण के पास अपने प्रदर्शन को सहज बनाने की यह अनोखी क्षमता है लेकिन फिर भी एक अनुभवी अभिनेता का भार वहन करते हैं। तन्वी द ग्रेट में उन्होंने जो भूमिका निभाई है, उसमें ये आवश्यकताएं थीं। 
 
अनुपम खेर ने लिखा, वह भारतीय सेना की वर्दी और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को गरिमा के साथ निभाते हैं। आप उन्हें तन्वी द ग्रेट में पसंद करेंगे। आपके प्यार, समर्पण और प्रतिभा के लिए धन्यवाद करण। एक बार फिर जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त। हिंद।
 
करण टैकर ने कहा, यह पल अविश्वसनीय रूप से अवास्तविक है। तन्वी द ग्रेट जैसी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करना, सिर्फ़ एक पेशेवर मील का पत्थर नहीं है, यह एक सपना सच होने जैसा है। कैप्टन समर रैना की भूमिका निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म के साथ कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना शब्दों से परे है। एक अभिनेता के रूप में, आप ऐसी कहानियों की चाहत रखते हैं जो लोगों को प्रभावित करती हैं, जो मायने रखती हैं और तन्वी द ग्रेट बिल्कुल वैसी ही हैं। मुझ पर विश्वास करने के लिए, मैं अनुपम सर और बोमन सर का आभारी हूं।
 
फिल्म तन्वी द ग्रेट में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। इस फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैटलग्राउंड सीजन 1 को मिल गया विनर, अभिषेक मल्हान की टीम ने जीती ट्रॉफी