Kangana Ranaut on Film Animal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वह बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, को-एक्टर्स पर खुलकर कमेंट कर रही हैं।
वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान साल 2023 में रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में दिखाए गए खून-खराबें पर सवाल उठाए हैं। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कंगना ने कहा कि फिल्म मेकर्स के डाउनफॉल की वजह से बॉलीवुड में खराब फिल्में बन रही हैं। एनिमल सिर्फ मस्ती के लिए बनाई गई एक फिल्म है, जिसका कोई आधार नहीं है।
कंगना रनौट ने कहा, आप देख लीजिए किस तरह की फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पे बवाल मचाती है पैट्रियारिकल फिल्म, ओहो। देख के लगता है कि कहां से निकल रहे हैं ये लोग तालियां-सीटियां मारते। कुल्हाड़ी लेकर लड़के निकलें और मारा मारी... खून, सिर्फ कुल्हाड़ी लेकर निकल रहे हैं। ना कोई उनको लॉ एंड ऑर्डर का पूछ रहा है।
कंगना ने कहा, मशीनगन लेकर वो स्कूल जाते हैं। जैसे की पुलिस है ही नहीं। लाशों के ढेर हैं, मस्ती छाई हुई है। ना वो लोक कल्याण के लिए है ना वो सरहद के लिए है, ना वो जन कल्याण के लिए है। बस मस्ती में हैं। ड्रग्स करके मस्त हैं। और क्या जनता निकलती है उसको देखने के लिए, आप जनता को भी देखिए। क्या बोल सकते हैं ऐसे समाज के लिए। इस तरह की फिल्मों को प्रमोट नहीं होना चाहिए।