Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंगना रनौट ने ऐतिहासिक प्रधानमंत्री संग्रहालय में लॉन्च किया इमरजेंसी म्यूजिक एल्बम

हमें फॉलो करें कंगना रनौट ने ऐतिहासिक प्रधानमंत्री संग्रहालय में लॉन्च किया इमरजेंसी म्यूजिक एल्बम

WD Entertainment Desk

, रविवार, 1 सितम्बर 2024 (16:20 IST)
Emergency Music Album : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने नई दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया। जी.वी. प्रकाश कुमार और अर्को प्रावो मुखर्जी द्वारा रचित और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए इस एल्बम में गानों और भावपूर्ण धुनों के मिश्रण के साथ 1970 के दशक के सार को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
 
इसमें उदित नारायण, नक्श अजीज और नकुल अभ्यंकर द्वारा गाया गया एक प्रभावशाली गाना 'सिंहासन खाली करो' शामिल है, जिसने पहले ही श्रोताओं के दिलों को छू लिया है। अन्य उल्लेखनीय गीतों में हरिहरन का दिल को छू लेने वाला गीत ‘ऐ मेरी जान’, नकुल अभ्यंकर, नीति मोहन और रोमी की विशेषता वाला जोशीला युद्ध गीत ‘शंखनाद कर’, मोनाली ठाकुर का मधुर ‘बेकारियां’ और श्री राम चंद्र द्वारा गाया गया नेतृत्व को श्रद्धांजलि ‘सरकार को सलाम है’ शामिल हैं।
 
कंगना रनौट द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, फ़िल्म इमरजेंसी का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार द्वारा तैयार किया गया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं। यह फिल्म 06 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयुष्मान खुराना को फिक्की द्वारा युथ आइकॉन ऑफ इंडिया पुरस्कार से किया गया सम्मानित