Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 17 May 2025
webdunia

दो शादी करने के सवाल पर कमल हासन बोले- मैं भगवान राम नहीं उनके पिता दशरथ की राह पर चलता हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie thug life

WD Entertainment Desk

, रविवार, 20 अप्रैल 2025 (12:54 IST)
साउथ एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं। कमल हासन इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुलकर बात कर रहे हैं। हाल ही में कमल ने अपनी शादी से जुड़े सवालों के जवाब दिए। 
 
प्रमोशन इवेंट में जब एक्टर्स से शादी के बारे राय पूछी तो सबसे पहले त्रिशा ने जवाब दिया, 'मैं शादी में विश्वास नहीं करती। अगर शादी होती है तो ठीक है, अगर नहीं होती है तो भी ठीक है।' 
 
जब कमल से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक दशक पहले एमपी जॉन ब्रिटास के साथ हुई एक घटना का जिक्र किया।

movie thug life
कमल हासन ने तमिल में कहा, 'यह 10-15 साल पहले की बात है। एमपी ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कॉलेज के छात्रों के एक ग्रुप के सामने मुझसे पूछा- आप एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से हैं, आपने दो बार शादी कैसे की? 
 
कमल ने कहा कहा कि मैंने कहा अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना है? उन्होंने कहा- नहीं, लेकिन आप भगवान राम की पूजा करते हैं, इसलिए आप वैसे ही जीते हैं जैसे उन्होंने जिया। मैंने कहा- सबसे पहले मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता। मैं राम के मार्ग का अनुसरण नहीं करता। शायद मैं उनके पिता दशरथ के मार्ग पर चलता हूं।
 
बता दें कि कमल हासन ने साल 1978 में डांसर वाणी गणप‍ति से शादी की थी। हालांकि कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कमल हासन ने एक्ट्रेस सारिका को डेट किया। लिव इन में रहते 1986 में दोनों की बेटी श्रुति का जन्म हुआ। इसके बाद कमल और सारिका ने 1988 में शादी रचाई और 1991 में एक और बेटी अक्षरा का स्वागत किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुनीत इस्सर के एक मुक्के से मौत के मुंह में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन, फिर सालों तक नहीं मिला काम