जूनियर एनटीआर ने फिल्म 'आरआरआर' को हिन्दी समेत इन तीन भाषाओं में किया डब, निभा रहे यह किरदार

Webdunia
शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (17:58 IST)
बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'आरआरआर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

 
वहीं अब जूनियर एनटीआर ने फिल्म 'आरआरआर' के लिए अपनी आवाज में हिन्दी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सहित चार भाषाओं में डब किया। राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पहली बहुभाषी पैन-इंडिया फिल्म है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें पहली बार उन्होंने हिन्दी, कन्नड़ और तमिल में डब किया है। 
 
दुनिया भर में स्टारडम हासिल करने वाले अभिनेता जूनियर  एनटीआर ने अपने उच्चारण, स्वर और आवाज के मॉड्यूलेशन को सही तरह से पकड़ने का हर संभव प्रयास किया ताकि उनकी बोलचाल की बोली तीन भाषाओं (तमिल, कन्नड़ और हिन्दी) में अपरिचित न लगे।
 
एसएस राजामौली चाहते थे कि जूनियर एनटीआर सभी 4 भाषाओं में डब करे और इस चुनौती को उन्होंने स्वीकार कर लिया। अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने निभाए हुए किरदार को अपनी आवाज दी और यह पता चला है कि उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिन्दी की अच्छी समझ रखते हुए डबिंग की है।
 
कुछ समय पहले, जूनियर एनटीआर 'आरआरआर' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी त्रुटिहीन हिन्दी से नेशनल मीडिया में छा गए थे जहां उन्होंने राजामौली के साथ काम करने और एक स्वतंत्रता सेनानी के किरदार को निभाने के अनुभव को बताते हुए मीडिया का दिल जीत लिया।
 
इस सुपरस्टार ने अपने आने वाली फिल्म के ट्रेलर में अपने सराहनीय अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। वे एक स्वतंत्रता सेनानी और गोंड जनजाति के रक्षक कोमाराम भीम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। उनके प्रशंसक उन्हें एक निडर नायक के किरदार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
 
शानदार निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' उनका और जूनियर एनटीआर का यह चौथा सहयोगी  प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में सुपरस्टार ने खतरनाक स्टंट के साथ साथ भारी वजन भी बढ़ाया है जो कि फिल्म में पूरी तरह से जान डालने का काम कर रहा है। इस आने वाली फिल्म में रामचरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे फिल्म जगत के बड़े सितारे दिखाई देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, एक्ट्रेस के लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर

Cannes 2025 में 17 साल की नितांशी गोयल का धमाकेदार डेब्यू, दिग्गज अदाकारों को दिया‍ ट्रिब्यूट

विक्की कौशल के पिता नहीं चाहते थे कि बेटा फिल्मों में आए, इंजीनियर की पढ़ाई के बाद रखा बॉलीवुड में कदम

ईशान खट्टर से सिद्धांत चतुर्वेदी तक, शर्टलेस होकर सिल्वर स्क्रीन पर छाए बॉलीवुड के ये नए एक्टर्स

आमिर खान की सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख