Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'पागलपंती' के मजेदार कैरेक्टर पोस्टर हुए रिलीज, देखिए स्टारकास्ट का फनी अंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें John Abraham
, शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (14:33 IST)
जॉन अब्राहम की मचअवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म 'पागलपंती' के मजेदार कैरेक्टर्स पोस्टर्स सामने आ गए हैं। अलग-अलग पोस्टर के साथ फिल्म के सभी लीड कैरेक्टर्स के लुक को रिवील किया गया है। ये मजेदार पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।
John Abraham
पोस्टर में जॉन अब्राहम का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। पोस्टर में वो मल्टी कलर की वाइब्रेंट शर्ट और फंकी ट्रांसपेरेंट सनग्लासेस में नजर आ रहे हैं।

जॉन अब्राहम ने अपने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल नरम है दिमाग गरम है, बाकी सब शनि महाराज का करम है।' फिल्म में जॉन के कैरक्टर का नाम राजकिशोर है।
John Abraham
अरशद वारसी भी पोस्टर में काफी फनी एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वह दांतों के बीच चेन पकड़े दिखाई दे रहे हैं। अरशद वारसी के कैरक्टर का नाम जंकी है।
John Abraham
पोस्टर में रेड ब्लेजर और ब्लैक टॉप में दिख रहीं इलियाना डिक्रूज फिल्म में संजना का रोल निभा रही हैं। इलियाना ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पनौती से प्यार किया और लाइफ का बंटाढार किया।'
John Abraham
फिल्म में अनिल कपूर के कैरेक्टर का नाम वाईफाई भाई है। पोस्टर में अनिल कपूर हाथ में बंदू पकड़े हुए बेहद फनी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपुन वाईफाई भाई, अपना नेटवर्क टॉवर से नहीं पावर से चलता है।'
John Abraham
फिल्म पागलपंती में पुलकित सम्राट चंदू का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। पोस्टर में पुलकित कलरफुल जैकेट और मैचिंग सनग्लासेस पहने हुए फंकी लुक में नजर आ रहे हैं।
John Abraham
फिल्म में कृति खरबंदा के किरदार का नाम जाह्नवी है। कृति ने अपना कैरेक्टर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे पता है ये सब पागल हैं इसीलिए तो मुझे पागल समझते हैं। मैं पागल नहीं हूं, बस मेरा थोड़ा दिमाग नहीं चलता।'
John Abraham
उर्वशी रौटेला फिल्म में काव्या का किरदार निभा रही हैं। उर्वशी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, हुर परी जैसी लड़की को भुतनी कहते तो, शर्म नहीं आती भुतनी के।
John Abraham
सौरभ शुक्ला फिल्म में राजा साहब का किरदार निभाते नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रोमांस की खबरों पर क्या कहा एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने