Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मॉल में हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचीं 'जवान' एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

हमें फॉलो करें मॉल में हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचीं 'जवान' एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (12:16 IST)
Aaliyah Qureishi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कई फीमेल एक्ट्रेस नजर आईं। एक्ट्रेस आलिया कुरैशी ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया। 'जवान' ने आलिया कुरैशी को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है।
 
आलिया कुरैशी इन दिनों थाईलैंड में हुई एक घटना को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। आलिया ने थाईलैंड के एक मॉल में हुई एक खौफनाक घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है। इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है। थाईलैंड के एक मॉल में 14 साल के एक बच्चे ने ओपन फायरिंग कर दी थी, जिसमें आलिया कुरैशी बाल-बाल बची थीं। 
 
आलिया कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरी घटना का जिक्र करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। उन्होंने घटना वाले दिन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ये लिखना कठिन है लेकिन मैं चाहती हूंकि मेरा इंस्टाग्राम एक ऐसी जगह बने जहां केवल चमकदार खुश चीजों के बारे में बात करूं, चाहे ये कितना भी भयानक क्यों न हो।
 
आलिया कुरैशी ने लिखा है, जैसा कि आप में से कुछ लोगों ने पूछा है, मैं सियाम पैरागॉन में हुई फायरिंग के दौरान थाईलैंड में थी। दरअसल, जब यह घटना घटी तो मैं और मेरे दो दोस्त मॉल में थे। हम एस्केलेटर से ऊपर आ रहे थे, तभी हमने वहां हल्ला होते देखा। किसी ने चिल्लाकर कहा- शूटर। जैसे ही हम वापस नीचे भागे हमने तीन गोलियों की आवाज सुनी। यह एक भयानक अनुभव था। मैं आभारी हूं कि मैं और मेरे दोस्त इससे जिंदा बच निकले।
 
उन्होंने लिखा, मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि दो मासूम लोग मेरी आंखों के सामने मारे गए। काश! असल जिंदगी भी एक्शन फिल्मों की तरह होती, जहां आप निडर होकर किसी भी क्रूर लड़ाई में कूद सकते और सभी को बचा सकते। लेकिन जब ऐसा होता है तो आपके मन में एक ही ख्याल आता है कि वहां से जिंदा निकल जाना है।
 
आलिया ने लिखा, यह सोचने वाली बात है कि दिन की शुरुआत कब हुई थी। हम रिलैक्स कर रहे थे। डॉगी के साथ खेल रहे थे और दिन खत्म होने को आया तो हम एक मॉल में हुई फायरिंग के बीच भाग रहे थे। बारिश में भीग रहे थे, हमें घर ले जाने के लिए टुक टुक ढूंढने की बेताब कोशिश कर रहे थे। जिंदगी सच में बहुत क्रेजी और अप्रत्याशित है। कब क्या हो जाए, पता नहीं। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मैं सोचती रही कि अगर उस एस्केलेटर पर जाने से पहले के 10 मिनट करंसी एक्सचेंज में नहीं लगते तो क्या होता? करंसी एक्सचेंज में अपेक्षा से अधिक समय लगा। अगर हमें कोई दिक्कत ही नहीं हुई होती तो क्या होता? जिस वक्त फायरिंग हो रही थी, उस वक्त हम कहां होते? स्टोर में या फिर दुकान के नजदीक? मैं नहीं जानती, लेकिन यह सब मुझे सोचने पर मजबूर करता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आर्या 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बच्चों की हिफाजत के लिए राक्षस बनीं सुष्‍मिता सेन