Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 July 2025
webdunia

श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा भावुक पोस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sridevi
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को दुनिया से अलविदा हो गई थीं। श्रीदेवी के आस्मिक निधन से हर कोई हैरान रह गया था। श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को याद करते हुए खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है।
 
Sridevi
इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी के हाथ नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर ने पोस्ट में लिखा, मेरा दिल हमेशा भारी हो जाता हैं, लेकिन हमेशा मैं स्माइल करती हूं क्योंकि आप इसमें हो। जाह्नवी कपूर अपनी मां एक्ट्रेस श्रीदेवी के बेहद करीब रही हैं। श्रीदेवी का सपना बेटी को बड़े पर्दे पर बतौर एक्ट्रेस देखना था। लेकिन उनका ये सपना पूरा हो सका, जाह्नवी की पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गईं। 
 
Sridevi
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को जाहिर किया था कि श्रीदेवी के जाने के सदमे से वह अभी तक उबर नहीं सकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहा जिससे उन्हें काफी हिम्मत मिली है। 
 
श्रीदेवी पिछले साल परिवार की एक शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं, जहां एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से उनकी मौत हो गई थीं। श्रीदेवी के अचानक इस दुनिया से चले जाने से देशभर में शोक की लहर फैल गई थी। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीदेवी के बारे में 45 रोचक जानकारियां