Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 19 May 2025
webdunia

जाह्नवी कपूर ने खत्म की 'गुड लक जेरी' की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Janhvi kapoor
, शनिवार, 20 मार्च 2021 (16:35 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्म 'रूही' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। वहीं अब एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब जाह्नवी रूही के प्रमोशन में बिजी थीं, तब वह पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग भी कर रही थीं।

 
अब हाल ही में जाह्नवी ने पंजाब में 'गुड लक जेरी' की शूटिंग खत्म कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है। ये तस्वीरें शूटिंग के दौरान की है। इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट भी लिखा है।
 
जाह्नवी कपूर की इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में इसी साल जनवरी में शुरु की गई थी। लेकिन शूटिंग के दौरान टीम को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। दरअसल पंजाब के किसानों द्वारा शूटिंग का काफी विरोध किया गया। हालांकि इन सभी चीज़ो के बाद भी अब शूटिंग कंपलीट हो चुकी है।
 
फिल्म 'गुड लक जैरी' को सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने निर्देशित किया है। साथ ही इसे आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। अभी तक फिल्म की रिलाज पर मेकर्स सोच-विचार कर रहे है। 
 
यह फिल्म साउथ स्टार नयनतारा स्टारर फिल्म कोलामावु कोकिला का हिन्दी रीमेक है। जाह्नवी के पास इसके अलावा भी कई प्रोजेक्टस है जिनपर एक्ट्रेस लगातार काम कर रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bekaaboo 2 की कश्ती बहुत अलग है : Priya Banerjee