Dada Satram Rohra passed away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। साल 1975 में रिलीज हुई रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म 'जय संतोषी मां' के प्रोड्यूसर दादा सतराम रोहरा का निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में 18 जुलाई को अंतिम सांस ली। दादा सतराम रोहरा सिंधी समुदाय में एक जाना-माना नाम थे और एक प्रोड्यूसर और गायक थे।
एक रेडियो चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर सतराम रोहरा के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि प्रसिद्ध गायक और फिल्म प्रोड्यूसर दादा सतराम रोहरा का 18 जुलाई 2024 को निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दें।
पोस्ट में आगे लिखा है, उन्होंने ब्लॉकबस्टर सिंधी फिल्म 'हाल ता भाजी हालूं' और हिंदी फिल्म 'जय संतोषी मां' को प्रोड्यूस किया था। वह एकमात्र व्यक्ति हैं, जो महान गायिका लता मंगेशकर को सिंधी गाना गाने के लिए मना पाए। दादा सतराम रोहरा का निधन सिंधी समुदाय के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनकी कमी को कोई नहीं भर सकता।
बता दें कि दादा सतराम रोहरा ने साल 1966 में फिल्म शेरा डाकू के जरिए प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने रॉकी मेरा नाम, घर की लाज, नवाब साहिब और जय काली जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं। उनकी प्रोड्यूस की फिल्म 'जय संतोषी मां' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे।
'जय संतोषी मां' 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जय संतोषी मां' का बजट सिर्फ 5 लाख रुपए था, पर इसने तब करीब 5 करोड़ रुपए कमाए थे।