Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

International Happiness Day : राजकुमार हिरानी की फिल्मों के इन आइकॉनिक डायलॉग्स ने सिखाया खुश रहना

Advertiesment
हमें फॉलो करें International Happiness Day

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (13:59 IST)
राजकुमार हिरानी भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित फिल्ममेकर हैं, जिनकी फिल्में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि जिंदगी का फलसफा भी सिखाती हैं। उनकी कहानियों में हंसी-मजाक के बीच ऐसे गहरे जीवन मंत्र छिपे होते हैं, जो हमें मुश्किल हालात में भी मुस्कुराने और सकारात्मक रहने की प्रेरणा देते हैं। 
 
चाहे मुन्ना भाई एमबीबीएस हो, 3 इडियट्स हो या पीके, हिरानी की फिल्मों के डायलॉग्स ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस पर आइए, उनके कुछ बेहतरीन डायलॉग्स को याद करते हैं, जिन्होंने हमें खुशी के मायने सिखाए।
 
International Happiness Day
ऑल इज वेल – 3 इडियट्स
डर का तो पता नहीं... पर ऑल इज वेल बोलने से टेंशन जरूर कम हो जाती है!
3 इडियट्स का यह डायलॉग लोगों की जुबान पर छा गया था। यह साधारण-सा वाक्य हमें सिखाता है कि मुश्किल हालात में भी खुद को दिलासा देना और सकारात्मक रहना बेहद जरूरी है। चाहे हालात कैसे भी हों, "ऑल इज़ वेल" कहने से दिल को सुकून मिलता है और हम परेशानी का सामना ज्यादा हिम्मत से कर पाते हैं।
 
जादू की झप्पी – मुन्ना भाई MBBS
जादू की झप्पी सिर्फ एक गले लगना नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन बांटने का तरीका है।
मुन्ना भाई एमबीबीएस का यह डायलॉग सीधे दिल को छू जाता है। फिल्म में मुन्ना भाई हर समस्या का हल 'जादू की झप्पी' से निकालता है। यह संवाद हमें सिखाता है कि कभी-कभी एक सच्चे दिल से लगाया गया गले किसी का दिन बना सकता है, तनाव दूर कर सकता है और खुशियां लौटा सकता है।
 
International Happiness Day
टेंशन लेने का नहीं, सिर्फ देने का! - मुन्ना भाई MBBS
इस डायलॉग में मुन्ना भाई अपने खास अंदाज में जीवन का बड़ा सबक दे जाते हैं। यह संवाद हमें बताता है कि बेवजह की फिक्र करना हमें खुश रहने से रोकता है। तनाव छोड़कर हल्के अंदाज में जीना ही असली खुशी का मंत्र है।
 
बोले तो गांधीगिरी ज़िंदाबाद! – लगे रहो मुन्ना भाई
लगे रहो मुन्ना भाई में हिरानी ने गांधीजी के सिद्धांतों को फिर से जीवंत किया। यह संवाद हमें सिखाता है कि प्यार, धैर्य और अहिंसा के जरिए बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है। नफरत को प्यार से हराना ही असली जीत है और इसमें जो खुशी है, वह किसी भी बदले की भावना में नहीं मिलती।
 
सक्सेस के पीछे मत भागो, एक्सीलेंस का पीछा करो – 3 इडियट्स
सक्सेस के पीछे मत भागो, एक्सीलेंस का पीछा करो, सक्सेस झक मारकर तुम्हारे पीछे आएगी!
3 इडियट्स का यह संवाद जिंदगी का अहम सबक देता है। हिरानी ने इसमें बताया कि अगर हम अपने काम में निपुणता (excellence) हासिल करने की कोशिश करें, तो सफलता खुद हमारे पीछे आएगी। यह डायलॉग हमें सिखाता है कि खुशी सिर्फ सफलता में नहीं, बल्कि अपने काम को पूरी लगन और जुनून से करने में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राशि खन्ना ने दिखाई सेट पर खाने और मस्ती की झलक, शेयर की BTS तस्वीरें