Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 July 2025
webdunia

कंगना रनौत के 48 करोड़ में तैयार प्रोडक्शन हाउस के Inside pictures

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौट
, मंगलवार, 26 मई 2020 (18:19 IST)
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका' में कंगना रनौट ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई थी। अपनी इस फिल्म से कंगना इतनी प्रभावित हैं कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम मणिकर्णिका फिल्म्स रखा है। इस बैनर तले कंगना फिल्में बनाएंगी। 
कंगना रनौट
पाली हिल में बंगला नंबर 5 को कंगना ने अपना वर्क स्टूडियो बनाया है। 

कंगना रनौट

 
यह इतना शानदार है कि लगता है कि काम करने की जगह हो तो ऐसी। ऐसी वर्किंग प्लेस तो बड़े-बड़े दिग्गजों के पास भी नहीं है। 

कंगना रनौट

 
सेलिब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता के साथ मिल कर कंगना ने अपने 'ड्रीम वर्कस्पेस' को हकीकत का रूप दिया है।

कंगना रनौट

 
इसमें यूरोपियन स्टाइल का टच देखा जा सकता है। इस स्टूडियो का ज्यादा फर्नीचर कस्टमाइज्ड और हैंडमेड है। 

कंगना रनौट

 
पाली हिल स्टूडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं किया गया है। पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। इंटीरियर तो आपका दिल जीत लेता है। 

कंगना रनौट

 
ग्राउंड लेवल पर ओपन-टू-स्काई कैफे है, जबकि कंगना का प्राइवेट वर्कस्पेस टॉप फ्लोर पर है। खिड़कियों से धूप की किरणें जिस कैबिन में आती है वो कंगना का स्टोरीबोर्ड है। वहां बैठ वे स्क्रिप्ट पढ़ेंगी, लिखेंगी, सुनेंगी। 

कंगना रनौट

 
टैक्सचर्ड वॉल, लकड़ी की टेबल, फ्लोर लैम्प और कस्टम चेअर्स से सुज्जित मीटिंग रूम भी बनाया गया है। एक रूम में ध्यान लगाया जा सकता है। अपने क्रिएटिव माइंड को जगाया जा सकता है। एक मेकअप रूम भी रखा गया है। 

कंगना रनौट

 
और भी बहुत कुछ है कंगना के इस वर्क स्टूडियो में। इसे देखते ही यही काम करने की इच्छा होने लगती है। बताया जा रहा है कि 48 करोड़ रुपये की लागत से यह तैयार हुआ है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू सूद कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद, अजय देवगन ने एक्टर की तारीफ में कही यह बात