Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोई मिल गया में जादू के गेटअप में था यह एक्टर, इस वजह से मिला था रोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie koi mil gaya

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (14:17 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस साइंस फिक्शन फिल्म ने बॉलीवुड को पहली बार एलियन की दुनिया से मिलवाया था। इस फिल्म का किरदार जादू आज भी छाया रहता है। जादू पर मीम्स वायरल होते रहते हैं। 
 
लेकिन क्या आपका पता है 'कोई मिल गया' में एलियन जादू का किरदार किसने निभाया था। फिल्म में जादू की कॉस्ट्यूम के पीछे अभिनेता इंद्रवदन जे पुरोहित थे। इंद्रवदन की हाइट मात्र 3 फुट होने की वजह से उन्हें जादू के किरदार के लिए चुना गया था। 
 
movie koi mil gaya
photo credit : Social Media
फिल्म में जादू के रोल के लिए करीब 40 लोगों का टेस्ट हुआ था। फाइनली इंद्रवदन का सिलेक्शन हुआ। जादू का रोल निभाने के लिए उन्हें अपना वजन कम करना पड़ा था। 
 
रितिक रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के लिए जादू का कॉस्ट्यूम ऑस्ट्रेलिया से बनवाया गया था। जेम्स कॉलनर नाम के आर्टिस्ट ने इसे डिजाइन किया था। इस कॉस्ट्यूम को बनाने में एक साल का वक्त लगा था। इसमें कई स्पेशल फीचर्स थे। कॉस्ट्यूम की आंखें इंसान और जानवर दोनों से प्रभावित होकर बनाई गई थीं।
 
इंद्रवदन फिल्मों के अलावा टीवी सीरियलों में भी काम किया। उन्होंने अपने 50 साल एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री को दिए। इंद्रवदन ने फेमस टीवी शो 'बालवीर' में डूबा डूबा 2 का रोल निभाया था। इसके अलावा वह बालवीर, जबान संभाल और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज में भी नजर आए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 10 करोड़ रुपए? पूर्व एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी