Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 20 May 2025
webdunia

इंडियन आइडल 13 : 'कुत्ते' की स्टार कास्ट और पूनम ढिल्लो-जीनत अमान करेंगी इस वीकेंड शो में शिरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें indian idol 13

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (16:42 IST)
इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' के एक एपिसोड में आगामी ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'कुत्ते' के कलाकारों - अर्जुन कपूर, तब्बू, आसमान भारद्वाज, रेखा भारद्वाज और विशाल भारद्वाज का स्वागत किया जाएगा।

 
वहीं दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड की दो सदाबहार अभिनेत्रियों - ज़ीनत अमान और पूनम ढिल्लों को सेलिब्रेट किया जाएगा, जहां ये दोनों अभिनेत्रियां भी मौजूद होंगी। इस वीकेंड के एपिसोड यकीनन मौसम म्यूज़िकाना बना देंगे, जहां टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स अपना बेस्ट सिंगिंग टैलेंट दिखाने के लिए बेकरार हैं।
 
indian idol 13
इन एपिसोड्स की बात करें तो सभी के फेवरेट अर्जुन कपूर मंच पर कंटेस्टेंट शिवम और खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू के साथ डांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा तब्बू भी 1997 में आई अपनी फिल्म 'विरासत' के गाने 'पायली चुनमुन चुनमुन' पर बीट बॉक्सिंग करती नजर आएंगी। 
 
उधर सभी के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए विशाल ददलानी फिल्म 'कुत्ते' का टाइटल सॉन्ग गाएंगे। इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट विनीत सिंह माहौल को रोमांटिक बनाते हुए तब्बू को प्रपोज़ करते नजर आएंगे।
 
indian idol 13
इसके अलावा बॉलीवुड सुंदरियां - ज़ीनत अमान और पूनम ढिल्लों टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को एंजॉय करती नजर आएंगी, वहीं वो यह खुलासा भी करेंगी कि इन दोनों का बर्थडे एक ही दिन पर आता है। आगे पूनम ढिल्लों फिल्म 'हरे राम हरे कृष्ण' के गाने 'दम मारो दम' को रीक्रिएट करती नजर आएंगी, जो असल में उनकी को-गेस्ट ज़ीनत अमान पर फिल्माया गया था। 
 
ज़ीनत अमान भी फिल्म 'ये वादा रहा' के गाने 'तू, तू है वही' पर परफॉर्म करके पूनम ढिल्लों को ट्रिब्यूट देंगी जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था। टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स भी पूनम ढिल्लों और ज़ीनत अमान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देंगे। इतना ही नहीं, ज़ीनत अमान कंटेस्टेंट शिवम सिंह के साथ 'हम दोनों दो प्रेमी' गाने पर डांस करके मंच पर आग लगा देंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने रचा इतिहास, महज 98 सेकंड में बिके 932 टिकट