इंडियन आइडल 12 : जीनत अमान ने पवनदीप राजन को दी यह उपाधि

Webdunia
बुधवार, 2 जून 2021 (16:37 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'इंडियन आइडल सीजन 12' में इस वीकेंड लेजेंडरी और सदाबहार बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान के करियर के 50 वर्षों का जश्न मनाया जाएगा। जीनत अमान को सम्मानित करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स उनके कुछ मशहूर गाने गाएंगे और उन्हें पुरानी यादों में ले जाएंगे। 

 
कंटेस्टेंट पवनदीप राजन 'हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे' और 'एक अजनबी हसीना से' जैसे सदाबहार गाने प्रस्तुत करेंगे। हालांकि दूसरा गाना शुरू करने से पहले वो जीनत अमान के पास पहुंचे और अपने खास अंदाज में अपनी जैकेट से गुलाब का फूल निकालकर उन्हें दिया और इसके बाद गाने के लिए आगे बढ़े। 
 
जीनत अमान को उनका ये अंदाज़ बहुत पसंद आया। इसके अलावा, उन्होंने पवनदीप के अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट बजाने के हुनर की भी खूब तारीफ की। 
 
जीनत अमान ने कहा, मैं जानती हूं कि आप बहुत-से इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हैं। आप बहुत जीनियस हैं क्योंकि मैंने एक बार पियानो सीखने की कोशिश की थी, लेकिन जल्द ही इसे छोड़ दिया और अब आपके कारण मैं इसे दोबारा सीखने के लिए प्रेरित हुई हूं। 
 
उन्होंने आगे कहा, जब मेरा गाना 'चुरा लिया है तुमने' आया था तो मुझे 'द गर्ल विथ गिटार' के नाम से जाना जाता था और जल्द ही लोग आपको 'द पहाड़ी बॉय विथ द गिटार' के रूप में पहचानेंगे। मेरा आशीर्वाद आपके साथ है।
 
अपनी इस तारीफ पर पवनदीप राजन ने कहा, इतनी बड़ी हस्ती से तारीफें मिलने का एहसास शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि ज़ीनत जी ने मेरी परफॉर्मेंस पसंद की और मुझे 'पहाड़ी बॉय विथ द गिटार' की उपाधि दी। उनके शब्दों ने मुझे हर परफॉर्मेंस में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। ज़ीनत जी के साथ एक ही कमरे में होना बहुत ही बढ़िया एहसास था। इस अवसर के लिए मैं सभी का आभारी हूं।
 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

सोहेल खान संग शादी के लिए जिस शख्स संग सीमा सजदेह ने तोड़ी थी सगाई, अब उसी को कर रहीं डेट

स्काई फोर्स के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार अक्षय कुमार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म!

सोनम कपूर क्यों नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत?

गंदी बात की वजह से मुश्किल में फंसीं एकता कपूर और शोभा कपूर, POCSO के तहत मामला दर्ज

DDLJ में शाहरुख खान को इस तरह आया अमरीश पुरी संग आओ आओ वाले सीन का आइडिया

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More