Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'अर्जुन रेड्डी' को पूरे हुए 4 साल, शालिनी पांडे बोलीं- एक परफॉर्मर के तौर पर मुझे दुनिया के सामने प्रस्तुत किया

हमें फॉलो करें 'अर्जुन रेड्डी' को पूरे हुए 4 साल, शालिनी पांडे बोलीं- एक परफॉर्मर के तौर पर मुझे दुनिया के सामने प्रस्तुत किया
, बुधवार, 25 अगस्त 2021 (17:17 IST)
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' को रिलीज हुए 4 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में विजय के साथ शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। शालिनी पांडे जल्द ही रणवीर सिंह के साथ जयेशभाई जोरदार जैसी बड़ी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। 

 
फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रिलीज़ के तुरंत बाद ही शालिनी साउथ की स्टार बन गईं, और इसके 4 साल पूरे होने की मौके पर उन्होंने ने बताया कि इस फिल्म और फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ही उन्हें एक ऐसा कलाकार बनाया है जिसके परफॉर्मेंस को लोग देखना चाहते हैं।
 
शालिनी पांडे ने कहा, मैं अर्जुन रेड्डी की वजह से इस मुकाम तक पहुंची हूं, क्योंकि इसने मुझे एक परफॉर्मर के तौर पर दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। मैंने अपने परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश की, जिस पर मुझे बहुत गर्व था और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी कड़ी मेहनत खूब पसंद आई। 
 
उन्होंने कहा, एक एक्टर के तौर पर मैं इस कामयाबी के लिए अपने डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की एहसानमंद हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं इस तरह की एक बेमिसाल प्रेम-कहानी को पर्दे पर उतारने के उनके विजन का हिस्सा बनी, जिसने पूरे भारत में फ़िल्म प्रेमियों के दिलों-दिमाग में अपनी जगह बना ली है।
 
शालिनी कहती हैं कि अर्जुन रेड्डी की कामयाबी ने उनके भीतर एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने के जुनून को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, फिल्म की कामयाबी से मुझे एक परफॉर्मर के साथ-साथ एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने के अपने सपने को पूरा करने का कॉन्फिडेंस मिला है। जयेशभाई जोरदार मेरी इस बात को सच साबित करेगा। दुर्भाग्य से, मैं फिलहाल अपने रोल के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती, इसलिए आपको कुछ समय तक इंतज़ार करना होगा।
 
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म अर्जुन रेड्डी 25 अगस्त, 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक युवा सर्जन, अर्जुन रेड्डी देशमुख के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शराब और उग्र स्वभाव के साथ काम करता है। फैंस के बीच जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने के साथ इसे अन्य भाषाओं में रीमेक किया गया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में यह किरदार निभाएंगी शुभावी चौकसी