बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इस शो में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है। अब यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जल्द ही 'लॉक अप' का फिनाले होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले इस शो को कोर्ट से झटका लगा है।
शो 'लॉक अप' पर हैदराबाद के कोर्ट ने रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि एकता कपूर पर कॉपीराइट के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। याचिकाकर्ता प्राइड मीडिया के चेयरमैन, सनोबर बेग ने कहा कि हैदराबाद के सिटी सिविल कोर्ट ने एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप को किसी भी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए रोक लगा दी है।
याचिकाकर्ता के अनुसार कहा गया कि इस बारे में उनको सूचित भी किया गया है, फिर भी उन्होंने अपना शो रोकने के बजाए जारी रखा है। याचिकाकर्ता के वकील जगदीश्वर राव ने कहा कि वो कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे, आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।
याचिकाकर्ता ने प्राइड मीडिया के सनोबर बेग की तरफ से ये भी तर्क दिया गया कि 'द जेल' नाम से यह कॉन्सेप्ट उनका था, 'द जेल' को बनाने में लॉकडाउन लगने की वजह से देरी हुई। इसमें 22 हस्तियों को 100 दिन तक एक साथ रखने की स्क्रिप्ट भी तैयार की गई थी, जिसे चोरी कर लिया गया।
बता दें कि 13 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में एकता कपूर के इस शो के प्रसारण को रोकने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया था और निचली कोर्ट में जाने को कहा था।