roshan lal nagrath birth anniversary: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी तक की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब रितिक ने अपने दादा रोशन लाल नागरथ की 106वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
रितिक रोशन ने अपने दादा की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए, बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में 'ओ रे ताल मिले नदी के जल में' गाने का इस्तेमाल किया। तस्वीर के साथ रितिक ने कैप्शन में लिखा, आज मेरे दादूजी रोशन की 106वीं जयंती है, जिनका नाम मुझे विरासत में मिला है।
उन्होंने लिखा, हालांकि मुझे उनसे मिलने, उनसे सीखने या शारीरिक रूप से उनके प्यार का अनुभव करने का सम्मान कभी नहीं मिला, लेकिन मुझे एक अमूल्य खजाना मिला है - उनका काम और उनका संगीत। उन के पास अपनी कला के माध्यम से समय को पार करने का एक तरीका है।
रितिक ने लिखा, उनके गाने रोशन परिवार की यात्रा की नींव हैं और मुझे उनकी इस असाधारण वंशावली का हिस्सा होने पर बेहद गर्व है। मैं अपने पसंदीदा गीतों में से एक के माध्यम से अपने दादूजी की अमर विरासत का जश्न मना रहा हूं। मैं इस गाने का और भी अधिक जश्न मनाता हूं क्योंकि मेरे दादूजी को कभी इसकी सफलता का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला।
रितिक रोशन की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस और सेलेब्स उनके दादा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अनुपम खेर ने कमेंट किया, 'मेरे पसंदीदा गानों में से एक और राकेश रोशन जी ने मुझे इसके पीछे की कहानी बताई। यह अतुलनीय है।
Edited By : Ankit Piplodiya