Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 22 May 2025
webdunia

रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' की टीम ने फैंस के लिए प्लान किया सरप्राइज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hrithik Roshan
, सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (15:19 IST)
दुनिया भर में फैंस से महीनों की प्रत्याशा के बाद टीम 'विक्रम वेधा' ने हाल ही में फिल्म का शानदार टीजर जारी किया था और जिसे हर तरफ अच्छे रिव्यूज ही मिले। अब जैसे-जैसे फिल्म अपनी रिलीज के करीब बढ़ रही है, रितिक रोशन और सैफ अली खान की टीम ने देशभर में फैंस को एंटरटेन करने के लिए ट्रेलर का प्रिव्यू इवेंट प्लान किया है।

 
यह इवेंट अपनी तरह का पहला फैन इवेंट है, जहां 7 भारतीय शहरों से रितिक रोशन और सैफ अली खान के वेल विशर्स को इसके वर्ल्डवाइड डिजिटल शोकेस से एक दिन पहले ट्रेलर प्रीव्यू दिखाया जाएगा। फिल्म के स्पोक्सपर्सन ने साझा किया, विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर 2022 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। हालांकि, हमने इस डिजिटल लॉन्स से एक दिन पहले फैंस के लिए ट्रेलर को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए बुधवार, 7 सितंबर को एक स्पेशल प्रिव्यू भी रखा है।
 
Hrithik Roshan
उन्होंने आगे कहा, हम इन प्रिव्यूज को उन प्रशंसकों के लिए आयोजित करना चाहते थे जिन्होंने विक्रम वेधा की रिलीज के लिए बहुत इंतजार किया है और फिल्म के पहले लुक, टीजर और पोस्टर के लिए खूब सारा प्यार बरसाया है। दुनिया भर में विक्रम वेधा के ट्रेलर को फैंस के लिए प्रदर्शित करने का यूनेनिमस डिसिजन टीम द्वारा लिया गया था। 
 
जब से रितिक रोशन का पहला लुक जारी किया गया है, तब से उनके फैंस अपने सुपरस्टार को वेधा के लार्जर देन लाइफ रोल में देखने के लिए उत्सुक है। टीजर के बाद फर्स्ट लुक ने देश भर के रितिक फैंस को 'रितिक मैनिया' का जश्न मनाने के लिए एकजुट कर दिया है।
 
Hrithik Roshan
दूसरी तरफ विक्रम के रूप में सैफ को फिल्म की शुरुआती झलकियों में एक नेक पुलिस वाले के रूप में देखा जाना है। इसने मूवी लवर्स को सैफ अली खान को एक इंटेंस एक्शन अवतार में देखने के लिए उत्साहित कर दिया है। ऐसे में सैफ के फैन्स भी अपने सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए काफी बेकरार हैं।
 
इसके अलावा, यह निश्चित रूप से रितिक और सैफ के फैंस के लिए एक चीयरफुल मूवमेंट के रूप में सामने आया है, जो उन्हें सामान्य दर्शकों से आगे रखता है। इस सिनेमाई आश्चर्य में स्क्रीन पर अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए दर्शकों की फिर से उम्मीद बढ़ गई है।
 
Hrithik Roshan
विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (रितिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है। जो एक तरह से एक बिल्ली और चूहे को पकड़ने जैसा लगता है।
 
विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत और द्वारा निर्मित हैं, जो 30 सितंबर 2022 को विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब सलमान खान को टीचर ने कर दिया था क्लास से बाहर