Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिल्म के साथ लगेगा स्पोर्ट्स का तड़का, होम्बले फिल्म्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिलाया हाथ

हमें फॉलो करें फिल्म के साथ लगेगा स्पोर्ट्स का तड़का, होम्बले फिल्म्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिलाया हाथ
, रविवार, 10 अप्रैल 2022 (12:47 IST)
भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों में से एक होम्बले फिल्म्स और केजीएफ फ्रेंचाइजी और सालार के निर्माता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ एक नई शुरूआत करने जा रहा हैं। स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट का यह मेल लाइफ स्टाइल कंटेंट के साथ परोसे जाने वाले ग्लिट्ज़, ग्लैमर, फिल्मों, खेलों का एक अद्भुत संगम है।

 
ऐसे में क्रिकेट और फिल्मों के दीवाने देश में यह एसोसिएशन बेंगलुरु की दो सबसे पसंदीदा एनटीटीज का पहले कभी नहीं देखा गया समामेलन बनाता है, जिसका मकसद फैंस को भावनाओं और एनर्जी के रोलर कोस्टर के साथ एक हाई वोल्टेज रोमांच देना है। इस एसोसिएशन का विजन 3 साल के स्पेशल मल्टी फॉर्मेट कंटेंट के निर्माण के व्यू से इसे वास्तव में खेल, मनोरंजन और फिल्मों का इंटीग्रेशन बनाना है।
 
इस सहयोग पर बात करते हुए होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर ने कहा, फिल्म बनाना मेरा जुनून रहा है। एक क्रिकेट लवर और एक कन्नड़ के रूप में, क्रिकेट ने मुझे हमेशा लुभाया है। यह जुड़ाव नेचुरल है क्योंकि होम्बले फिल्म्स और आरसीबी दोनों बैंगलोर में पैदा हुए हैं और बड़े पैमाने पर एंटरटेंनमेंट क्रिएट करने में लगे है जो फैन्स थ्रिल करने का वादा करता हैं। 
 
उन्होंने कहा, हम इस सहयोग को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि हम इसपर कुछ समय से काम कर रहे हैं और 2022 अभी हमारे लिए बहुत बड़ा और रॉयल है। हम शाही तरीके से इंटिग्रेट करने, बनाने और जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। हम एक साथ फिल्मों, खेल, लाइफ स्टाइल, कंटेंट जैसा बहुत कुछ अपने प्रशंसकों के लिए विकसित करने की कोशिश करेंगे।
 
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वाइस प्रेसिडेंट और हेड राजेश मेनन का इस पार्टनरशिप को लेकर मानना हैं, हम आरसीबी की तरह ही देश को रोमांचित करने के लिए बेंगलुरु में पैदा हुए एक अग्रणी प्रोडक्शन हाउस, होम्बले फिल्म्स के साथ इस साझेदारी को लेकर खुश हैं। 
 
उन्होंने कहा, क्रिकेट और फिल्में भारत में दो सबसे लोकप्रिय कल्चरल साइनपोस्ट हैं और होम्बले फिल्म्स के साथ हाथ मिलाना क्रिकेट, एंटरटेनमेंट और फिल्मों को एकीकृत करने के हमारे लॉन्ग टर्म विजिन का एक स्वाभाविक विस्तार है। यह साझेदारी दो बेंगलुरू के दिग्गजों को एक इनोवेटिव, बहुस्तरीय, मल्टी-फॉर्मेट, को-ब्रांडेड कंटेंट के लिए सहयोग करेगी।
 
यह एसोसिएशन निश्चित रूप से फिल्म एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करने वाला है। आईपीएल की शुरुआत के साथ शुरू हुए रोमांच और रोमांचकारी अनुभव के वादे के साथ दो महान खिलाड़ियों का संगम नई संभावनाओं को जन्म देता है। यह सबसे रोमांचक सहयोगों में से एक होगा क्योंकि होम्बले फिल्म्स सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसेज में से एक रहा है और आरसीबी यकीनन आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम है, तो ऐसे में फैन्स के लिए यह कभी न भूलने वाला अनुभव होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉक अप : शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं मुनव्वर फारूकी, कॉमेडियन का खुलासा सुन शॉक्ड हुईं अंजलि अरोड़ा