'तेरी मेरी डोरियां' में अपने वेडिंग लुक को लेकर उत्साहित हैं हिमांशी पराशर, कही यह बात

WD Entertainment Desk
रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (14:32 IST)
दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे स्टारप्लस के शो 'तेरी मेरी डोरियां' ने अपने हर एपिसोड में एक से एक ट्विस्ट लाकर सभी को बेहद उत्साहित कर दिया है। अपने दिलचस्प प्रोमो के साथ दर्शकों को कहानी में एक नए मोड़ से रूबरू कराने के बाद, शो के मेकर्स ने हमेशा दर्शकों से और ज्यादा मांग करने की उम्मीद की है। ऐसे में अब, शो का नया प्रोमो सीरत की जिंदगी में एक और दिलचस्प मोड़ के बारे में बात करता है।

 
शो 'तेरी मेरी डोरियां' का बहुप्रतीक्षित प्रोमो सामने आ गया है। अंगद के जीवन का सबसे खास पल उसकी शादी है, लेकिन आपको इंतजार करने कि जरुरत है, क्योंकि कहानी में एक मोड़ है, दरअसल शो में सीरत के बजाय साहिबा अंगद के साथ मंडप में होगी मौजूद क्योंकि सीरत ने गैरी का हाथ थाम भाग जाने की राह चुनी है।
 
प्रोमो में नजर आने वाले सभी सीन्स इसी सपने की तरह हैं, मेकर्स ने सीन्स को बेहद खूबसूरती से क्रिएटिविटी के साथ प्रामाणिकता का टच देते हुए तैयार किया है। शादी का थीम देखने में रियल होने के साथ बेहद आकर्षक लगता है। यह रील वेडिंग बॉलीवुड फिल्मों में होने वाली शादी से कम नहीं लग रही है। यानी 'तेरी मेरी डोरियां' के शादी के सीक्वेंस को भव्य कहना गलत नहीं होगा।
 
हमने सुना है कि इस शादी की थीम सबसे चर्चित सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से प्रेरित है। दूल्हा-दुल्हन के पहनावे से लेकर मंडप के रंग और सेट थीम तक, सभी उनसे प्रेरित हैं।
 
'तेरी मेरी डोरियां' में साहिबा की भूमिका निभाने वाली हिमांशी पराशर ने रील शादी के बारे में कहा, अपने करियर में पहले मैंने खुद को ब्राइडल लुक में देखा था लेकिन यह लुक खास लगा। यह बहुत रियल लगा और मेरे सपनों की शादी कुछ ऐसी दिखेगी जैसे ये। लुक पंजाबी दुल्हन का था। मैं पहले कभी भी पंजाबी दुल्हन नहीं बनी। जब मैं सेट पर चली तो पूरी कास्ट और टीम मेरे लुक से हैरान थी, वे मेरी तारीफ करते नहीं रुक रहे। 
 
उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगा सेट की भव्यता और माहौल के साथ मेरी वास्तविक शादी थी। हमें इसकी शूटिंग में बहुत मज़ा आया। साहिबा के जिंदगी का यह मोड़ उनके जीवन के साथ-साथ अंगद के जीवन को बदलने वाला है। मैं उनके जीवन में नए बदलाव को देखने के लिए उत्साहित हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

स्कूल में माला सिन्हा को डालडा कहकर चिढ़ाते थे बच्चे, बचपन से देखती थीं अभिनेत्री बनने का ख्वाब

Citadel Honey Bunny review: हनी और बनी पर बात नहीं बनी

जब बोनी कपूर पर भड़क गई थीं श्रीदेवी

रीता सान्याल के लिए रात में हरियाणवी बोलने की प्रैक्टिस करती थीं अदा शर्मा

कैसी होने वाली है कंगुवा की कहानी? प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा ने खोला राज

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More