बॉक्स ऑफिस पर इस समय तीन फिल्में (हिचकी, रेड और सोनू के टीटू की स्वीटी) अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और दर्शक इन फिल्मों को मिल रहे हैं।
हिचकी एक नायिका प्रधान फिल्म है और इस नाते फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा है। फिल्म 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है और रिलीज के पहले ही लागत निकल चुकी थी। अब जो भी आ रहा है मुनाफा ही है। फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.35 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 6.70 करोड़ रुपये, चौथे दिन 2.40 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांच दिनों में 961 स्क्रीन्स में यह फिल्म 20.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
अजय देवगन की फिल्म 'रेड' को लागत वसूलने के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना था। यह आंकड़ा फिल्म ने दूसरे सप्ताह में पार कर लिया और अब मुनाफे का सौदा साबित हो गई। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने प्रवेश कर लिया है। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.71 करोड़ रुपये, रविवार को 7.22 करोड़ रुपये, सोमवार को 2.42 करोड़ रुपये और मंगलवार को 2.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 12 दिनों में यह फिल्म अब तक भारत से 84.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
बड़े सितारों की फिल्में पांचवें सप्ताह में नहीं जा पाती वहीं बिना सितारों की फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' पांचवे सप्ताह में चल रही है। फिल्म सुपरहिट हो चुकी है। पांचवे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार को 48 लाख रुपये, शनिवार को 83 लाख रुपये, रविवार को 1.05 करोड़ रुपये, सोमवार को 47 लाख रुपये और मंगलवार को 42 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 33 दिनों में यह फिल्म 105.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।